अपराधी व समाज विरोधी तत्व चुनाव में नहीं डाल सकेंगे बाधा
कलियर पुलिस ने दो नशा तस्करो समेत पांच पर की गैंगस्टर की कार्यवाही....भेजा जेल
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) लोकसभा चुनाव में कोई व्यवधान न पड़े। इसके लिए पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ तेज कर दी है।
इतना ही नहीं पुलिस समाज विरोधी तत्वों को चिह्नित कर उन्हें पाबंद भी करा रही है। ताकि चुनाव को निर्विघ्न संपन्न कराया जा सके।
(थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी फाइल फोटो)
थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि चुनाव अधिसूचना जारी होने के साथ ही कलियर पुलिस की ओर से अपराध व अपराधियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया गया है।
जिससे चुनाव में अमन चैन बना रहे। इसके लिए कलियर पुलिस ने एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर क्षेत्र में नशे की तस्करी, चोरी के अपराध में शामिल अपराधियों पर कठोर कार्यवाही कर रही हैं।
(फाइल फोटो)
इसी कड़ी में पुलिस ने नशे के कारोबार में शामिल गैंग लीडर सलमान उर्फ पहाड़ी और एक अन्य इसरार निवासी नगर पंचायत पिरान कलियर को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि दोनो क्षेत्र में नशे की तस्करी में शामिल थे।
और उन पर कई मुकदमे दर्ज हैं। वही पहले से जेल में बंद वाहन चोरी की घटनाओं में शामिल तीन आरोपियों पर भी गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई। पुलिस ने पकड़े गए दोनो आरोपियों पर भी गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही करते हुए कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।
इस दौरान पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी, एसएसआई आमिर खान, कांस्टेबल विक्रम चौहान, कांस्टेबल रिपेन्द्र कैतुरा शामिल रहे।