बैठक: होली- रमजान को लेकर बहादराबाद पुलिस की बैठक
त्यौहारी सीजन में उत्पात मचाने वाले हुड़दंगियों पर होगी कड़ी कार्यवाही... ज्वालापुर सीओ अविनाश वर्मा

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) होली रमजान व ईद के त्योहार के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों ने धर्मगुरूओं, पीस कमेटी के पदाधिकारियों व गणमान्य लोगों के साथ सोमवार को बहादराबाद बाजार चौकी में बैठक की।
अधिकारियों ने कहा कि पंरपरागत तरीके से ही त्योहार मनाएं। किसी भी नई पंरपरा शुरू करने की इजाजत नहीं है। मिलावटी खाद्य पदार्थों व अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने सभी वर्गों के लोगों से पुलिस प्रशासन की सहयोग करने की अपील की।
सोमवार को ज्वालापुर सीओ अविनाश वर्मा और बहादराबाद थाना प्रभारी नरेश राठौर ने क्षेत्र की बाजार चौकी में गणमान्य लोगों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया।
इस दौरान ज्वालापुर सीओ अविनाश वर्मा ने कहा कि दोनों त्यौहारों में साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखते हुये शान्तिपूर्ण ढंग से मनाया जाएं ताकि जिले में गंगा-जमुनी तहजीब बरकरार रहे।
उन्होंने कहा कि सभी लोग एक दूसरे की आस्था का सम्मान करें। सड़क पर नमाज ना पढ़ें। और साथ ही उन्होंने कहा कि होली पर जबरदस्ती एक दूसरे के ऊपर रंग ना डाले। साथ ही शराब पीकर हुडदंग ना मचाएं।
इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर किसी ने भी क्षेत्र का माहौल खराब करने की कोशिश की। उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा बैठक में पहुंचे गणमान्य लोगों ने भी अपने अपने विचार रखे। गोष्ठी में बहादराबाद थाना प्रभारी नरेश राठौर, शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार, राव अजमत, पूर्व प्रधान रवींद्र सैनी, समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।