देवबंद का गैंगस्टर 20 ग्राम स्मैक के साथ कलियर में गिरफ्तार
लाडपुर और रुड़की से लाकर करता था स्मैक की तस्करी, पुलिस आरोपी को जेल भेजने की तैयारी में जुटी
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) कलियर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए यूपी के गैंगस्टर को 20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी गैंगस्टर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी में जुटी हुई है।
(फाइल फोटो थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी)
थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर चलाए जा रहे नशा मुक्त देवभूमि मिशन 2025 के अंतर्गत कलियर द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
(फाइल फोटो)
मुखबिर से गुप्त सूचना मिली कि एक युवक बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर बाइक से क्षेत्र में स्मैक की तस्करी करने के लिए आ रहा है। जिसके बाद एसआई हेमदत्त भारद्वाज पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर धनौरी 52 दर्रा के पास बनी सिंचाई विभाग कॉलोनी के पास वाहनों की चेकिंग करने लगी।
(फाइल फोटो)
इसी दौरान पुलिस ने एक बिना नंबर की मोटर साइकिल सवार को रुकने का इशारा किया तो वह तेजी से बाइक मोड़कर वापिस भागने लगा और रपट कर गिर गया। मौके पर पुलिस ने उसकी घेरा बंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम श्रवण कुमार निवासी दुगचड़ा देवबंद हाल निवासी किराए के मकान सिंचाई सुविधा विभाग कॉलोनी धनौरी बताया।
(फाइल फोटो)
तलाशी लेने पर उसके पास 20 ग्राम स्मैक बरामद हुई। उसने बताया कि वह लाडपुर तथा रुड़की से स्मैक खरीदकर क्षेत्र में मोटे मुनाफे के साथ बेचने का काम करता है। साथ ही उसने बताया कि वह मूल रूप से दुगचड़ा देवबंद का निवासी है।
उसके खिलाफ देवबंद में गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही हो चुकी है। पुलिस ने आरोपी गैंगस्टर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी में जुटी हुई हैं। पुलिस टीम में एसआई हेमदत्त भारद्वाज, हेड कांस्टेबल जमशेद अली, कांस्टेबल विक्रम चौहान शामिल रहे।