आज होगी भाजपा पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक
हरिद्वार और गढ़वाल लोकसभा सीट पर आज आ सकती हैं बड़ी खबर.....दोनों सीटों के लिए पैनल ने भेजे 17 दावेदारों के नाम की लिस्ट...सूत्र
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) आज यानी बुधवार को नई दिल्ली में पार्टी की पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक होगी जिसमें दोनों सीटों को लेकर एक बार फिर मंथन होगा।
भाजपा ने राज्य की पांच लोकसभा सीटों में से अल्मोड़ा, नैनीताल और टिहरी पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। जबकि हरिद्वार और गढ़वाल सीट के लिए अभी उम्मीदवा घोषित नही किए गए हैं।
केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड की पिछली बैठक में हरिद्वार और गढ़वाल सीट पर भी मंथन हुआ था, लेकिन हाई प्रोफाइल नाम होने की वजह से प्रत्याशियों पर फैसले को होल्ड कर दिया गया था।
(तीनों दावेदारों के नाम सबसे आगे)
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी की ओर से इन दोनों सीटों के लिए जो पैनल भेजा गया है। उनमें कुल 17 दावेदारों के नाम हैं। इसमें जो नाम सबसे अधिक चर्चाओं में हैं उनमें हरिद्वार में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत,स्वामी यतीश्वरानंद, मदन कौशिक के नाम प्रमुख हैं।
(गढ़वाल सीट से मजबूत दावेदार समेत अन्य)
जबकि गढ़वाल सीट के लिए जिन नामों की सबसे अधिक चर्चा है। उनमें पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी, शौर्य डोभाल आदि के नाम प्रमुख है।
मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक से पहले अगला शीर्ष नेतृत्व ने राज्य संगठन से फीडबैक लिया है। जबकि दोनो सीटों के लिए सभी समीकरणों को भी देखा जा रहा है। पाटी नेताओं ने उम्मीद जताई कि बुधवार को होने वाली पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में हरिद्वार और गढ़वाल सीट को लेकर गुत्थी सुलझ सकती है।
दोनो वर्तमान सांसदो के टिकट कटने तय….सूत्र
हरिद्वार सीट से पूर्व सीएम डॉ रमेश पोखरियाल निशंक और गढ़वाल सीट से पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत सिटिंग एमपी है। ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों का टिकट कटना तय है। इसके पीछे नए चेहरों को मौका देना और पिछला कार्यकाल आधार माना जा रहा है। सबसे ज्यादा चौंकाने वाला निर्णय हरिद्वार को लेकर माना जा रहा है। हरिद्वार से पूर्व सीएम डॉ रमेश पोखरियाल निशंक का इस बार भी दावा मजबूत माना जा रहा था।