Blog

महमूदपुर मामले में अब दूसरे पक्ष की तहरीर पर क्रॉस मुकदमा दर्ज

चार महिलाओं समेत 18 नामजद लोगो के खिलाफ बलवा मार पिटाई समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) पिरान कलियर नगर पंचायत गांव के महमूदपुर में दो पक्षों में जमकर हुई मार पिटाई और पत्थरबाजी के मामले में कलियर पुलिस ने क्रॉस मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने क्रॉस मुकदमा में चार महिलाओं समेत 18 नामजद लोगो के खिलाफ बलवा, गाली गलौज, महिलाओ के साथ अभ्रद्ता, दुकान में घुसकर तोड़फोड़ समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि महमूदपुर निवासी उल्फत ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि ताहिर के मस्जिद में कपड़े गंदे हो गए थे।

(फाइल फोटो)

जिसको लेकर सहिद ने ताहिर के पोते तनवीर,सनव्वर, मनव्वर से शिकायत की। तो उन्होंने उसको गंदी गंदी गालियां दी। शोर की आवाज सुनकर उसका भाई भी मौके पर पहुंचा तो उन्होंने उसको भी गालियां दी। विरोध करने पर तौकीर, तनवीर,बबलू,राजा, काशिफ, जर्रार,सनव्वर, मनव्वर, बानी, राजा,सादिक रज्जाक, सद्दाकत,अफसाना शाहना, निद्धो,नय्यर आजाद सभी एक राय होकर लाठी डंडों, कुल्हाड़ी, लोहे की रॉड समेत अन्य धारदार हथियारों से उनकी दुकान में घुसकर गए।

(फाइल फोटो)

और दुकान में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। और कुल्हाड़ी से वार कर जान से मारने का प्रयास किया। मौके पर परिवार के अन्य लोग पहुंचे तो उन्होंने महिलाओ के साथ अभद्रता, मारपीट और उनके कपड़े फाड़ दिए।

महमूदपुर मामले के उल्फत की तहरीर के आधार चार महिलाओं समेत 18 नामजद लोगो के खिलाफ बलवा, गाली गलौज, महिलाओ के साथ अभ्रद्ता, दुकान में घुसकर तोड़फोड़ समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।…….थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!