Blog

हरिद्वार विश्वविद्यालय में युवाओ के लिए उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन….छात्रो को खुद का बिजनेस स्टार्ट करने पर दिया गया जोर 

तकनीकी के क्षेत्र में आगे बढ़ने पर जागरुक किया

खबर को सुनिए

क्लिकउत्तराखंड:-(एसके० सिंह) हरिद्वार विश्वविद्यालय में आईआईसी के अन्तर्गत उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मोटिवेशनल स्पीकर अनुपम आनन्द, सह-संस्थापक, डेलट्रोन टेक्नोलोजी रहे। उन्होने छात्रो को खुद का बिजनेस स्टार्ट करने पर जोर दिया। एक सफल उद्यमी बनने के लिए जिन गुणो की आवश्यकता होती है, उनके बारे में उन्होने पूरी जानकारी दी।

इस दौरान उन्होने छात्रो को जानकारी देते हुए कहा कि अगर सही प्लानिंग और दृढ़ आत्मविश्वास के साथ किसी काम की शुरूआत की जाए तो लक्ष्य तक पहुँचना और भी आसान हो जाता है। एक सफल उद्यमी लोगो की जरूरत को समझते हुए, उसका अनुमान लगाकर उसे बाजार में अच्छे व नए विचारो को जानने के लिए आवश्यक कौशल ओर पहल का प्रयोग करते है।

टेक्निकल स्पीकर विकास सलारिया ने छात्रों को तकनीकी ज्ञान के रूप में ए आई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) के महत्व एवं प्रयोग के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आने वाले समय में ए आई की मांग के बारे में छात्रों को जागरूक किया जिससे छात्र तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़ सकें। इस अवसर पर डेल्ट्रोन टेकनोलोजी के व्यापार प्रमुख इंद्रेश एवं एच आर प्रमुख शिवांगी मौजूद रहीं। संस्था के चांसलर सी ए सत्येन्द्र गुप्ता, सचिव नमन बंसल, महानिदेशक प्रो डा, रमा भार्गव, निदेशक डा, विपिन सैनी ने कहा की छात्रों को एक सफल उद्यमी बनकर न केवल खुद की जिंदगी में एक बड़ा बदलाव लाना चाहिये बल्कि ओर लोगों के जीवनयापन में भी भागीदार बन सकते है। कार्यक्रम के दौरान रजिस्ट्रार सुमित चौहान, ओ एस डी अभिनव भटनागर, डा यशवीर सिंह, डा प्रभा परमार, निशा धीमान, संजना सिंह, प्रणव हरी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!