
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) पूर्व हज कमेटी चेयरमैन व पूर्व राज्यमंत्री राव शेर मोहम्मद के बेटे ने भूमाफियाओं पर उनकी भूमि पर अवैध कब्जा करने का गंभीर आरोप लगाते हुए एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया।
पीड़ित पक्ष का कहना है कि यह मामला वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है, इसके बावजूद भूमाफिया खुलेआम दबंगई दिखाते हुए जमीन पर कब्जा कर रहे हैं, जो कानून और न्याय व्यवस्था के लिए खुली चुनौती है।

पूर्व हज कमेटी के चेयरमैन राव शेर मोहम्मद के बेटे राव शाहनवाज ने “प्रेसवार्ता” करते हुए बताया कि संबंधित भूमि उनके परिवार के नाम पर दर्ज है और उसके सभी वैध दस्तावेज न्यायालय में प्रस्तुत किए जा चुके हैं। इसके बावजूद भूमाफियाओं ने फर्जी कागजात के सहारे जमीन पर कब्जा कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। जब इसका विरोध किया गया तो दबंग लोग मौके से भाग खड़े हुए हैं।

राव ने कहा कि जब कोई मामला कोर्ट में लंबित हो और उसके बावजूद कोई पक्ष जबरन कब्जा करता है, तो यह सीधे तौर पर कानून का उल्लंघन है। उन्होंने बताया कि न्यायालय के समक्ष सभी तथ्यों और साक्ष्यों को रखा गया है और भूमाफियाओं की दबंगई को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त कार्रवाई की मांग की गई हैं।
राव शाहनवाज ने कहा कि उन्होंने ये जमीन 2006 में खरीदी थे, लेकिन कुछ भूमियाओं द्वारा फर्जी कागजात तैयार कर जमीन हड़पने की नियत से निर्माण कार्य कर रहे थे, जब सूचना उनके परिवार के लोगों को मिली तो उनको देखकर भूमाफिया मौके से रफूचक्कर हो गए हैं। वही उन्होंने शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।



