अंकिता भंडारी हत्याकांड के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की CBI की संतुष्टि
VVIP का नाम उजागर होने के बाद से प्रदेशभर में पनप रहा है आक्रोश

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) अंकिता भंडारी हत्याकांड के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने CBI जांच कराए जाने की संस्तुति प्रदान की है।
मुख्यमंत्री ने यह निर्णय अंकिता भंडारी के माता-पिता के अनुरोध और उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए लिया है। हाल ही में मुख्यमंत्री ने स्वयं अंकिता के माता-पिता से मुलाकात की थी, जहां उन्होंने CBI जांच कराने की मांग रखी थी।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि राज्य सरकार का उद्देश्य शुरू से अंत तक निष्पक्ष, पारदर्शी और संवेदनशील तरीके से न्याय सुनिश्चित करना रहा है और आगे भी इसी प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया जाएगा।



