
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े कथिक ऑडियो-वीडियो वायरल प्रकरण के बाद से ही भाजपा से निष्कासित ज्वालापुर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक सुरेश राठौर और अभिनेत्री उर्मिला सनावर की मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गई।
ऑडियो-वीडियो वायरल प्रकरण के बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए पूर्व विधायक सुरेश राठौर के घर पर नोटिस चस्पा किया था। जबकि अभी तक पूर्व विधायक सुरेश राठौर पुलिस के सामने अपने बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचे हैं।

इसके अलावा अब एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने अभिनेत्री उर्मिला सनावर पर बड़ी कार्यवाही करते हुए अलग-अलग थाने में दर्ज 4 मुकदमों के लेकर एसआईटी(SIT) का गठन किया हैं। एसआईटी (SIT) की जिम्मेदारी एसपी सिटी अभय कुमार सिंह को सौंपी गई हैं। जिसमें 2 निरीक्षक समेत 7 पुलिसकर्मियों की टीम का गठन किया गया हैं।

इधर पुलिस कप्तान ने एसआईटी का गठन किया तो उधर अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने अपनी हत्या की आशंका जताते हुए सोशल पर वीडियो वायरल किया हैं। इसके साथ अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने आरोप लगाया हैं कि पुलिस उनको ढूंढ रही हैं। और उसकी कभी भी हत्या हो सकती हैं।



