
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार विश्वविद्यालय परिसर में बुधवार को क्रिसमस डे का आयोजन अत्यंत हर्षाेल्लास, उत्साह एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों के लिए मनोरंजक खेल प्रतियोगिताएँ, रंगारंग सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुतियाँ तथा बोनफायर का आयोजन किया गया, जिससे संपूर्ण विश्वविद्यालय परिसर उत्सवमय वातावरण से सराबोर हो गया।
इस कार्यक्रम का सफल आयोजन विश्वविद्यालय की डीन निशा के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में किया गया। समारोह में विश्वविद्यालय के अध्यक्ष सीए एस.के. गुप्ता एवं उपाध्यक्ष नमन बंसल, प्रो-वाइस चांसलर डॉ. आदेश आर्य की गरिमामयी उपस्थिति रही।
उन्होंने विद्यार्थियों को क्रिसमस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, आपसी सौहार्द एवं सकारात्मक सोच को प्रोत्साहित करते हैं।
कार्यक्रम की संयोजक असिस्टेंट प्रोफेसर निशा धीमान असिस्टेंट प्रोफेसर मिरलाहनी,असिस्टेंट प्रोफेसर सुमिता मनहास, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० एकता जैन, प्रो० डॉ०हिमाशु वर्मा, प्रो० रोहित कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर अंजली, असिस्टेंट प्रोफेसर पूजा नर्सिंग विभाग की प्रिंसिपल जिया सजीव, असिस्टेंट प्रोफेसर संजय कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर सोनिया चौधरी, असिस्टेंट प्रोफेसर पूजा परमार, असिस्टेंट प्रोफेसर मानसी मौर्य, कन्नू प्रिया, डॉ. चारिता एवं माधुरी सहित विश्वविद्यालय के समस्त संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
सभी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया एवं आयोजन की सराहना की। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में प्रेम, भाईचारा, सांस्कृतिक सद्भाव एवं सामाजिक समरसता की भावना को सुदृढ़ करना रहा। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों में विशेष उत्साह एवं सक्रिय सहभागिता देखने को मिली। समारोह का समापन खुशियों, सौहार्द एवं यादगार पलों के साथ हुआ, जिससे यह आयोजन सभी प्रतिभागियों के लिए अविस्मरणीय बन गया।



