
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार में बुधवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है।
जिसमें दो कॉन्स्टेबल और एक बदमाश घायल हो गए। रुड़की जेल से लक्सर कोर्ट में पेशी पर लाए जा रहे कुख्यात अपराधी पर ये हमला किया गया।

लक्सर फ्लाईओवर के पास बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने पुलिस अभिरक्षा में चल रहे वाहन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस सनसनीखेज घटना में कुख्यात अपराधी विनय त्यागी गोली लगने से घायल हो गया।
जबकि उसकी सुरक्षा में तैनात दो पुलिस कॉन्स्टेबल भी जख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार, विनय त्यागी को स्पेशल वन से पुलिस टीम रुड़की जेल से लक्सर कोर्ट में पेशी के लिए लेकर जा रही थी। जैसे ही पुलिस की गाड़ी लक्सर फ्लाईओवर के पास पहुंची।
पहले से घात लगाए बैठे बदमाश बाइक से मौके पर पहुंचे और वाहन को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी।
अचानक हुई गोलीबारी से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों में दहशत फैल गई। फिलहाल पुलिस ने जिलेभर में नाकेबाजी की हुई हैं। और हमलावरों की पहचान जुटाई जा रही है।



