
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) जब दिल में कुछ जज्बा हो काम करने का, तो इंसान दूसरों के दुख को अपना दुख समझकर उसको पूरा करने की ठान लेता है। ऐसा ही मामला नगर पंचायत पिरान कलियर से सामने आया है।

जहां पर पूर्व सभासद एवं पूर्व हज कमेटी सदस्य अकरम साबरी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाले पक्के मकान की तीसरी और चौथी किस्त जल्द डालने को लेकर शहरी विकास विभाग निर्देशक को पत्र लिखकर मांग की हैं। उन्होंने लाभार्थियों के दुख को बयां करते हुए उनको होने वाली परेशानियों भी साझा की हैं। 
पिरान कलियर के पूर्व हज कमेटी सदस्य अकरम साबरी ने शहरी विकास विभाग को पत्र लिखकर बताया कि करीब 3 साल पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले पक्के मकान की पहली और दूसरी किस्त लाभार्थियों के खाते में डाली गई थी।
लेकिन इतने लंबे समय के बाद भी आज तक उनकी तीसरी और चौथी किस्त नहीं डाली गई है। जिसके कारण लाभार्थियों की काफी दिक्कतों का सामने करना पड़ रहा है। और साथ ही उनके मकान का कार्य भी बीच में रुक गया हैं। उन्होंने पत्र में मांग की है कि पात्र लाभार्थियों के खाते में जल्द से जल्द किस्तें डाली जाए। जिससे गरीब परिवार को पक्की छत मिल सके।



