लापरवाही: नशा मुक्ति भारत अभियान के दौरान स्कूली बच्चों को बांटे गए एक्सपायरी डेट के चिप्स
पत्रकारों की सजगता से मामला हुआ उजागर, मौके पर मौजूद अधिकारियों में मचा हड़कंप...(पढ़िए खबर)

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) हरिद्वार जिले के ऋषिकुल में नशा मुक्त भारत अभियान के पांच वर्ष पूरे होने के दौरान कार्यक्रम में उस वक्त हड़कंप मच गया।
जब कार्यक्रम में शामिल लोगों और स्कूली बच्चों को एक्सपायरी डेट के चिप्स बांट दिए गए। जैसे ही मामला सामने आया आनन फानन में लोगों और बच्चों से चिप्स के पैकेट वापस लिए गए।
हालांकि तब तक यह चिप्स अनेक बच्चे खा चुके थे। जिला समाज कल्याण अधिकारी अविनाश सिंह ने लापरवाही बताते हुए जांच कराने की बात कही। 
नशा मुक्त भारत अभियान के पांच वर्ष पूरे होने पर हरिद्वार जिले के विभिन्न स्थानों पर अनेकों कार्यक्रम कराए जा रहे है।
लेकिन मंगलवार को हरिद्वार के ऋषिकुल में नशा मुक्त भारत अभियान के पांच वर्ष पूरे होने के दौरान कार्यक्रम में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब स्कूली छात्रों और कार्यक्रम में मौजूद लोगों को एक्सपायरी डेट के नीले रंग के चिप्स वितरण किए।
मामले का खुलासा तब हुआ जब एक सजग पत्रकार की नजर नीले रंग के चिप्स पर पड़ गई। पत्रकार द्वारा जब चिप्स की अंतिम तारीख देखी तो मौके पर हड़कंप मच गया। और मौके पर मौजूद अधिकारियों में खलबली मच गई।
जबकि कार्यक्रम में पांच सौ ने अधिक लोग जिला विकास अधिकारी, मेयर, नगर विधायक सहित कई अधिकारी व विशिष्ट लोग उपस्थित थे।
बताया जा रहा है कि मामले के उजागर होने के बाद फूड सेफ्टी विभाग की ओर खरीदे गए चिप्स वाली दुकान पर छापेमारी की गई है और मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी की जा रही हैं। वही कार्यक्रम आयोजकों और विभागीय अधिकारियों की इस हरकत से कई सवाल खड़े हो गए हैं।

हरिद्वार समाज कल्याण अधिकारी अविनाश सिंह ने लापरवाही बताते हुए चिप्स वापस बच्चों से लेने की बात कही। वही समाज कल्याण अधिकारी अविनाश सिंह बच्चों की सेहत से खिलवाड़ के पत्रकार के सवालों का स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए।



