6 साल पहले घर से भागे बुजुर्ग बाबा का शव हरिद्वार में मिला: जगह-जगह मांगकर चला रहा था जीवन
अब मृतक अवस्था में मिला शव....(पढ़िए खबर)

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) हरिद्वार जिले के झबरेड़ा थाना क्षेत्र में देशी शराब के ठेके के पास एक मृतक अवस्था में बुजुर्ग का शव मिला था सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरू किए।

लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद आखिरकार बुजुर्ग की पहचान हो सकी। जानकारी मिलते ही परिजन सरकारी अस्पताल के मोर्चरी पहुंचे। और मृतक की पहचान ओमपाल निवासी लसेड़ा थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर के रूप की गई। 
झबरेड़ा पुलिस के मुताबिक, 15 नवंबर को चौकी इकबालपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि देशी शराब के ठेके के पास एक व्यक्ति का मृत अवस्था में शव पड़ा हुआ हैं। सूचना मिलते ही इकबालपुर चौकी प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे।
और शव कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया था। वही थानाध्यक्ष अजय शाह द्वारा मृतक व्यक्ति की पहचान के लिए सीमावर्ती जिलों की पुलिस के सोशल मीडिया ग्रुपों में अज्ञात व्यक्ति के शव की फोटो साझा की गई थी।
इसी दौरान मृतक की पहचान ओमपाल निवासी लसेड़ा थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर के रूप की गई। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि ओमपाल करीब 6 साल पहले घर से निकल गया था और बाबा बन गया था। शव की पहचान किए जाने के बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस द्वारा किए गए सहयोगात्मक की सराहना की हैं।



