
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) पिरान कलियर में उर्स/ मेले के दौरान ड्रग्स विभाग ने मंगलवार की देर शाम को अचानक बड़ी कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान औषधि निरीक्षक ने औषधियों के रखरखाव व क्रय-विक्रय का बारीकी से निरीक्षक किया।

और साफ सफाई पर विशेष रूप से ध्यान रखने के दिशा निर्देश दिए। वही ड्रग्स विभाग की कार्रवाई के दौरान कई मेडिकल स्टोर मालिक छापेमारी की भनक लगते ही अपनी दुकानें बंद कर मौके से भाग निकले।
मंगलवार की देर शाम को औषधि निरीक्षक हरीश कुमार ने उर्स/मेले के दौरान कलियर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दर्जनों मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया। कार्रवाई के दौरान मेडिकल स्टोर के लाइसेंस व अन्य जरूरी दस्तावेजों की जांच की गई।
इसके अलावा उन्होंने मेडिकल स्टोरों पर दवाइयों के रखरखाव व क्रय-विक्रय के बिलों को बारीकी से देखा। साथ ही मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी कैमरे व साफ सफाई को बेहतर रखने के दिशा निर्देश दिए गए।

डीआई ने नारकोटिक दवाओं की बिक्री बिना डाक्टर के पर्चे के न देने के निर्देश दिए। और साथ ही जहां पर कैमरा नहीं लगा है वहां कैमरा लगाने के निर्देश दिए गए।
औषधि निरीक्षक हरीश कुमार ने बताया कि कलियर में मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया गया हैं। मेडिकल स्टोर स्वामियों को साफ सफाई पर विशेष रूप ध्यान देने के लिए कहा गया है। और साथ ही मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए दिए गए हैं। वही उन्होंने कहा कि मेडिकल स्वामियों को प्रतिबंधित दवाईयां की बिक्री ना करने की नसीहत की गई हैं। अगर कोई मेडिकल स्टोर स्वामी प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री करता हुआ पकड़ा गया। तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।