क्राइम

25 लाख रुपये की फिरौती के लिए पहले अपहरण किया, फिर 20 साल के अनवर के साथ कर दिया बड़ा “कांड”

युवक की हत्या कर शव गंगनहर में फेंका, नहीं मिल पाया शव, एसएसपी ने किया खुलासा.....(पढ़िए खबर)

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) हरिद्वार के पिरान कलियर थाना क्षेत्र के बीते चार दिन पहले 20 वर्षीय अनवर का किडनैप कर लिया गया था। इसके लिए 25 लाख रुपये की फिरौती की डिमांड की गई थी।

फिरौती न मिलने पर किडनैपरो ने युवक की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को गंगनहर में फेंक दिया। इस वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी। पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए 2 हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया हैं। इसके अलावा पुलिस युवक की गंगनहर में तलाश में जुटी हुई हैं।

क्या था घटनाक्रम?

दरअसल, पिरान कलियर थाना क्षेत्र के बेडपुर गांव निवासी 20 वर्षीय अनवर बीते शनिवार को घर से अपने होटल मेला ग्राउंड कलियर गया था, इसी दौरान करीब 4 बजे उसका मोबाइल फोन बंद आने लगा। देर रात तक अनवर के घर पर ना पहुंचने पर परिजनों को चिंता हुई, और उसकी तलाश शुरू की गई। वही इसी दौरान अनवर के बहनोई के मोबाइल फोन पर कॉल आई, जोकि लापता अनवर के फोन से की गई। जिसमें कॉल करने वाले व्यक्ति ने 25 लाख रुपए की डिमांड करते हुए अनवर को जिंदा छोड़ने के लिए कहा। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर मुकदमा करते हुए मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने तत्काल सीआईयू और थाना प्रभारी रवींद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया। और कड़ी से कड़ी जोड़ने में लग गई।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने किया खुलासा……

खुलासा करते हुए ssp हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीते चार दिन पहले 20 वर्षीय अनवर का किडनैप कर लिया गया था। इसके लिए 25 लाख रुपये की फिरौती की डिमांड की गई थी। मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल पुलिस और सीआईयू टीम का गठन किया गया।

फाइल फोटो

और बारीकी से जांच पड़ताल की गई। और टीम द्वारा मौके पर जाकर घटनाक्रम की जानकारी जुटाई। इसके अलावा फॉरेंसिक टीम द्वारा मौके से साक्ष्य जुटाए। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। और संदिग्धों से पूछताछ की गई।

पूछताछ के दौरान आरोपित अमजद निवासी मुकर्रबपुर और फरमान उर्फ लालू निवासी मुस्तफाबाद ने कुबूल करते हुए बताया कि 4 बजे हमने हम दोनो ने अपने टेलर की दुकान पर ही गला दबाकर हत्या कर दी थी उसके बाद दुकान में ही रखे प्लास्टिक के बोरे में अनवर के शव को डालकर मोटर साईकिल पर आगे टंकी पर दोनो से रखा और फरमान अकेला ही धनौरी रोड़ तक लेकर गया था पर मोटर साईकिल पंचर होने के बाद फरमान ने मुझे फोन कर बताया कि मोटर साईकिल में पंचर हो गया तो मैं 300 रूपये किराये पर ई-रिक्शा खुद चलाकर उसके पास पहुंचा और शव को ई-रिक्शा में डालकर सुमन नगर के पास नहर में डाल दिया था उसके बाद हम वापस कलियर मेले मे आ गये थे।

फाइल फोटो

और कुछ देर बाद मेले में घुमने के बाद अमजद ने मृतक का मोबाईल जो हमारे पसा था उसमें उसके जीजा का नम्बर बताया और मैने फिर घर जाते बक्त रहमतपुर रोड़ से उसके जीजा जुबैर को फोन करके आपका लड़का हमारे पास है यदि उसे जिन्दा चाहते हो तो कल तक 25 लाख रूपये की व्यवस्था कर लेना । उसके बाद मैने मृतक को फोन को बन्द करके घर चला गया था उसके बाद अगले दिन फिर मैने लगभग 4 बजे रूड़की जाकर उसके जीजा को उसी नम्बर मृतक के फोन से फोन करके 25 लाख रूपये पतंजलि फ्लाईओवर पर रात को 1 बजे बुलाया फिर मैं कुछ देर पहले वहां पर रैकी करने गया तो मुझे उसका जीजा कहीं दिखाई नही दिया उसके बाद मैने दुबार मैसेज कर भगवानपुर फ्लाईओवर पर रात्री 10:30 बजे बुलाया वहां पर मैं नही गया और उसके बाद मैने फोन बन्द करके घर पर चला गया।

पकड़े गए आरोपित:-

  1. अमजद पुत्र सफीक नि0 मुकर्बपुर थाना कलियर हरिद्वार उम्र 33 वर्ष
  2. फरमान उर्फ लालू पुत्र यामीन नि0 मुस्तफाबाद थाना बहादराबाद हरिद्वार उम्र 32 वर्ष

बरामदगी

  1. घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल
  2.  घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा
  3. मृतक का मोबाईल फोन
  4. शव ले जाने के लिए प्रयुक्त बोरा

पुलिस टीम……

  1.  नरेन्द्र पंत पुलिस उपाधीक्षक रूडकी
  2. एसओ रविन्द्र कुमार
  3.  व0उ0नि0 बबलू चौहान
  4. उ0नि0 उमेश कुमार
  5. अ0उ0नि0 पुष्कर सिंह चौहान
  6. अ0उ0नि0 राम अवतार
  7.  हे0कां0 सोनू कुमार
  8. हे0कां0 जमशेद अली
  9. हे0कां0 रविन्द्र बालियान
  10. हे0कां0 संजय सिंह
  11. का0 विक्रम सिंह
  12. कां0 आबिद अली
  13. का0 जितेन्द्र सिंह
  14. का0 चालक नीरज राणा और SOG की टीम शामिल रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!