कलियर प्रेस क्लब की नवीन कार्यकारिणी का गठन: जावेद साबरी के कंधे पर होगी अध्यक्ष की जिम्मेदारी
पूर्व अध्यक्ष कुरैशी को क्लब ने दिखाया बाहर का रास्ता, तौकीर आलम का नाम भी प्रेस नोट में नहीं शामिल....

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) लंबे समय से कलियर प्रेस क्लब में भीतरी चल रही कलह के चलते आखिरकार प्रेस क्लब ने नई कार्यकारिणी की बैठक कर नई घोषणा कर दी हैं।

कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी देख रहे जावेद साबरी को नई जिम्मेदारी दी गई हैं। इस बार उन्हें क्लब का अध्यक्ष बनाया गया हैं। प्रेस क्लब में उनकी ईमानदारी, निष्ठा और क्लब के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने समेत अन्य कार्यों को देखते हुए जावेद साबरी को अध्यक्ष बनाया गया हैं।

सर्वसम्मति से गठित नई टीम में जावेद पंडित अध्यक्ष, सरवर सिद्दीकी उपाध्यक्ष, जावेद अंसारी महामंत्री, फरमान मलिक सचिव व कोषाध्यक्ष नौशाद अली ने नाम पर सहमति हुई।
इसके साथ ही बैठक में सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि अब पूर्व अध्यक्ष मुनव्वर कुरैशी का क्लब से कोई संबंध नहीं रहेगा।

और वह भविष्य में क्लब का प्रतिनिधित्व नहीं करेंगे। यह निर्णय भी सर्वसम्मति से पारित किया गया। पूर्व अध्यक्ष मनव्वर कुरैशी को क्लब से बाहर का रास्ता दिखाने के बाद पत्रकार तौकीर आलम का नाम भी प्रेस नोट में शामिल नहीं किया गया। जिसके चलते कयास लगाए जा रहे हैं कि आखिरकार कलियर प्रेस क्लब ने तौकीर आलम के नाम पर कोई चर्चा क्यों नहीं की।
प्रेस क्लब गठन के दौरान पंडित जावेद साबरी, सरवर सिद्दीकी, जावेद साबरी, फरमान मलिक, नौशाद अली, आरिफ हिंदुस्तानी, दिलदार अब्बासी, शाहनवाज साबरी, सीमा कश्यप, असलम साबरी, डॉ. मोहम्मद उस्मान, शान साबरी, अरसलान गौर, मौ. आरिफ शामिल रहे।