
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) हरिद्वार जिले में तबादला एक्सप्रेस के करीब 3 हफ्ते बीत जाने के बाद भी वीवीआईपी मूमेंट, खनन, और गौकशी समेत अन्य आपराधिक मामलों के लिहाज से संवेदनशील शांतरशाह चौकी को अभी तक नया चौकी प्रभारी नहीं मिल पाया हैं।

जिसके कारण शांतरशाह चौकी खाली पड़ी हैं, ट्रांसफर-पोस्टिंग” में उलझ कर रही चौकी को नए इंचार्ज की आस हैं। क्योंकि चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों पर अतिरिक्त भार की मार झेलनी पड़ रही।
अतिरिक्त भार के कारण फरियादियों को थाने के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। वही चौकी में नई तैनाती ना होने के कारण खनन माफियाओं क्षेत्र में खूब मौज लुटा रहे हैं।

हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने जिलेभर में कानून व्यवस्था को मजबूत और दृढ़ बनाने के लिए करीब 3 हफ्ते पहले तबादला एक्सप्रेस चलाई थी।
इस तबादला एक्सप्रेस में कई पुलिसकर्मियों का कद बढ़ा तो कुछ को चौकी से थाने/कोतवाली में अहम पद पर जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
लेकिन 21 दिन बीत जाने के बाद भी बहादराबाद थाना क्षेत्र की चौकी शांतरशाह को अब तक कोई नया चौकी प्रभारी नहीं मिला हैं।
जिसके चलते गौ तस्कर और खनन माफिया क्षेत्र में सक्रिय नजर आ रहे हैं। वही खनन माफिया पुलिस के इकबाल को चुनौती देते हुए खुलेआम खनन सामग्री से लदे वाहनों की हाइवे पर दौड़ लगा रहे हैं। लेकिन पुलिस इन माफियाओं के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर पाती। बरहाल अब देखना होगा कि आखिरकार शांतरशाह चौकी में कब तक नए इंचार्ज की तैनाती हो पाती हैं? वो आने वाला समय ही बताएगा।