मस्जिदों और घरों में अदा की गई अलविदा जुम्मे की नमाज
रोजेदारों ने हाथ उठाकर मुल्क की तरक्की और खुशहाली के लिए मांगी दुआएं...(पढ़िए खबर)

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) माह ए रमजान के अलविदा जुम्मे की नमाज शहर से लेकर देहात क्षेत्रों की मस्जिदों में शांतिपूर्वक ढंग से अदा की गई। इस दौरान अलविदा जुम्मा होने के कारण मस्जिद नमाजियों से भरी रही।
वहीं छोटे बच्चों ने भी अलविदा जुम्मे की नमाज अदा की। नमाज अदा करने के साथ रोजेदारों ने मुल्क की खुशहाली और आपसी भाईचारे के लिए दुआएं मांगी। इसके साथ ही रोजेदारों ने काली पट्टी बांध कर वक्फ बिल और मदरसों पर हो रही कार्यवाही को लेकर अपना विरोध जताया।
माह-ए-रमजान के अंतिम जुमा (अलविदा जुमा) की नमाज आज पूरे अदब और एहतराम के साथ अदा की गई। शहर और देहात के तमाम मस्जिदों में इसके लिए मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं। पहले से ही मस्जिदों की साफ-सफाई पूरी कर ली गई थी और नमाजियों की सहूलियत के लिए दरी, चटाई और ठंडे पानी की व्यवस्था कर दी गई। इस खास मौके पर मस्जिदों में भारी भीड़ उमड़ने अंदेशा जताया जा रहा था। अलविदा जुम्मे की नमाज से पहले मस्जिदों में तकरीर और अलविदाई खुत्बा पढ़ा गया। और रमजान की फजीलत पर प्रकाश डाला गया। जिसके बाद मस्जिदों के इमामों ने अलविदा जुम्मे की नमाज अदायगी कराई। इस दौरान रोजेदारों ने हाथ उठाकर मुल्क की तरक्की और खुशहाली के लिए दुआएं मांगी। वहीं अलविदा जुम्मे की नमाज के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से जिलेभर में पुलिस बल अलर्ट पर रहा। वहीं मुस्लिम समुदाय की महिलाओं ने घरों में अलविदा जुम्मे की नमाज अदा की।