Action: हरिद्वार पुलिस की उत्तर प्रदेश में ताबड़तोड़ कार्यवाही से बदमाशों में खौफ
फरार वारंटियों की कुर्की करने सहारनपुर पहुंची हरिद्वार पुलिस, मची खलबली

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) उत्तराखंड पुलिस की कार्रवाई से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बदमाशों में खौफ पैदा हो गया है।
अब पुलिस पड़ोसी राज्य के बदमाशों पर शिकंजा कसती हुई नजर आ रही हैं। उत्तराखंड पुलिस ऐसे बदमाशों को चिन्हित करने में लगी हुई हैं। जिन्होंने अपराध की दुनिया में कदम रखने के बाद देवभूमि में वारदातों को अंजाम दिया हैं।
हाल में हुई कार्यवाही के अनुसार एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर श्यामपुर पुलिस ने पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर में लंबे समय से फरार चल रहे चार आरोपियों की कुर्की वारंट लेकर पहुंची और साथ ही कुर्की की कार्यवाही की गई।
जिसमे रामपाल सिंह पुत्र काशीराम व मनफूल पुत्र देशराज निवासी ग्राम पिंजौर थान कोतवाली देहात, सेवाराम पुत्र शमशा निवासी एहतमाल थाना नागल, राजपाल पुत्र अमर सिंह निवासी यूसुफपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के खिलाफ कुर्की वारंट के निष्पादन में कुर्की की कार्यवाही की गई हैं। पुलिस की चलते अन्य बदमाशों में कार्यवाही का डर सता रहा हैं।
2 दिन पहले एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने नशा तस्करों पर की थी ताबड़तोड़ कार्रवाई…
उधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने दो दिन पहले 70 गाड़ियों के दल के साथ पूरे 300 पुलिस कर्मियों के साथ बरेली के फतेहगंज पश्चिमी और अगरास क्षेत्र सहित अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने नशा तस्करों को लेकर अभियान चलाया। जिसके कारण उत्तराखंड पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में खलबली मच गई थी। छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने 25 संदिग्धों को हिरासत में लिया था।