शांतरशाह प्रकरण: जिस पर जताया था भरोसा, उन्होंने ही दे दिया धोखा
पीड़ित महिला को सरकार से मिली थी अनुदान राशि, करीबी ने धोखाधड़ी कर ठगे लाखों रुपए, मुकदमा दर्ज
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार जिले के शांतरशाह गांव का बहुचर्चित किशोरी गैंगरेप हत्याकांड एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया हैं।

इस बार पीड़ित महिला ने जिन करीबियों पर विश्वास जताया था उन पर ही कातिलों को सजा दिलाने के नाम पर अनुदान राशि के लाखों रुपए धोखाधड़ी कर ठगने के आरोप लगाया हैं। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।

बहादराबाद थाना क्षेत्र के शांतरशाह गांव में करीब 8 माह पूर्व एक किशोरी के साथ गैंगरेप कर उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड की चिंगारी से प्रदेशभर में उबाल आ गया था। और साथ ही प्रदेश सरकार की किरकिरी हुई थी। जिसमे प्रदेश सरकार की ओर से पीड़िता की मां को अनुदान राशि दी गई थी।

वहीं अब इसी प्रकरण से जुड़ी मुख्य शिकायकर्ता पीड़िता की मां विमलेश ने पुलिस को लिखित में शिकायत की हैं। शांतरशाह निवासी पीड़िता की मां विमलेश ने पुलिस को लिखित में शिकायत करते हुए बताया कि करीब 8 माह पूर्व उसकी पुत्री की हत्या कर दी गई थी। जिसमे सरकार की तरफ से 8 लाख 11 हजार रुपए की अनुदान राशि दी गई थीं।

आरोप हैं कि अनुदान राशि मिलने के बाद कुछ लोगों ने उस पैसे पर नियत रखी हुई थी। जिसमे नीरज निवासी बहादरपुर सैनी ने पीड़िता को विश्वास में लेकर बहला फुसलाकर दो किश्तों में तीन लाख 20 हजार रुपए ठग लिए। और कहा कि मै तुम्हारी बेटी के कातिलों को सजा कराऊंगा।
आरोप हैं कि जब पीड़िता ने उससे वापस पैसे मांगे तो वह उसे डरा धमका रहा है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर नीरज निवासी बहादरपुर सैनी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। और आरोपी की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए हैं।