बढ़ेडी राजपूतान में तालाब की भूमि पर अवैध कब्जाधारियों का फैला साम्राज्य
अधिकारियों की भनक लगते ही ग्रामीणों में आपस में हुई तू तू मैं मै, कब्जाधारियों की वजह से तालाब का कार्य हो रहा बाधित.....

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार जिले के रुड़की तहसील की ग्राम पंचायत बढ़ेडी राजपूतान में अवैध कब्जाधारियों के सामने तहसील प्रशासन नतमस्तक हैं।

एक ओर जहां प्रदेश की धामी सरकार तालाबों का सौंदर्यीकरण, और सरकारी जमीन पर अवैध कब्जों से कब्जा मुक्त कराने के दावे कर रही हैं, वहीं गांव में भूमाफिया और दबंग न सिर्फ तालाबों पर कब्जा किए हुए हैं बल्कि सरकार के दावों की भी पोल खोल रहे हैं।

रुड़की तहसील की ग्राम पंचायत बढ़ेडी राजपूतान में तालाबों की खुदाई और उसके सौंदर्याकरण के लिए रुड़की ब्लॉक की ओर से लाखो रुपए खर्च कर तालाब की खुदाई का कार्य शुरू करा दिया गया था।

जिसको लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की आशीष कुमार मिश्रा ने सोमवार को अधिकारियों के साथ मिलकर तालाबों की भूमि का निरीक्षण किया और अधीनस्थ अधिकारियों को ठोस कदम उठाने के कड़े निर्देश दिए।
लेकिन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा के पहुंचने पर अवैध कब्जाधारियों की एक टीम मौके पर पहुंची। और अधिकारियों के जाने के बाद हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद अवैध कब्जाधारी कुछ समय के बाद हंगामा कर वहां से चले गए।
भूमाफिया और अवैध कब्जाधारी तालाब की खुदाई के कार्य में बार-बार डाल रहे बाधा……
जब से रुड़की ब्लॉक के ग्राम पंचायत बढ़ेडी राजपूतान में तालाब की खुदाई शुरू हुई हैं तभी से दबंग अवैध कब्जाधारी बार बार तालाब की खुदाई के कार्य में बाधा डाल रहे हैं। जिसके कारण तालाब की खुदाई का कार्य धीमी गति से चल रहा है। जिसके कारण आने वाले बरसात के दिनों में ग्रामीणों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ सकता हैं।
तालाब की भूमि पर अवैध कब्जाधारियों का फैला साम्राज्य….
गांव में तालाब की भूमि पर कुछ दबंग कब्जाधारियों ने अपना साम्राज्य फैला रखा हैं। और अधिकारियों को गुमराह करने के लिए अवैध कब्जाधारियों की टीम योजनाबद्ध तरीके से अधिकारियों को गुमराह कर रही है।
क्या कहते हैं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की आशीष कुमार मिश्रा….

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि जलभराव की समस्या को लेकर तालाब की भूमि का निरीक्षण किया गया। और राजस्व विभाग के लेखपाल को ठोस कदम उठाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं।