पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की जेल में तबियत बिगड़ी, कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे अस्पताल
देर रात जेल में पेट की गड़बड़ी के चलते बिगड़ी थी तबियत

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) देर रात हरिद्वार जिला कारागार में बंद पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की तबियत खराब हो गई। पेट की गड़बड़ी के चलते उनको कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची।
जहां पर उनका उपचार कराया जा रहा हैं। बताया जा रहा है कि जेल में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को दस्त (लूज मोशन) की शिकायत थी। जिसके बाद उनकी तबियत खराब होती चली गई।
बता दे कि चैंपियन और उनके समर्थकों द्वारा वरिष्ठ पत्रकार व खानपुर के वर्तमान विधायक उमेश कुमार के रुड़की स्थित कार्यालय पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई थी और खुद चैपियन ने वीडियो भी बनवाया था। जों अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया गया था।
पुलिस ने तत्काल पूर्व मामले का संज्ञान लेते हुए, चैपियन की गिरफ्तारी देहरादून स्थिति थाना नेहरू कालोनी मे की थी और संबंधित धाराओं मे मुकदमा दर्ज करते हुए चैंपियन को कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने चैंपियन को जेल भेज दिया था।
कई बार चैंपियन की जमानत अर्जी खारिज होने के बाद चैंपियन हरिद्वार की रोशनाबाद जेल में ही बंद हैं।
और देर रात अचानक उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई जिस कारण उन्हें जिला अस्पताल लाया गया आप को बतादे की जमानत अर्जी के दौरान भी उन्होंने तबियत खराब होने का जिक्र किया था।
फिलहाल जिला अस्पताल में कड़ी सुरक्षा के बीच कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का इलाज डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है।