अभी-अभी: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, डॉक्टर की हत्या में शामिल थे तीनों बदमाश
जवाबी फायरिंग दो बदमाशों के पैरों में लगी गोली, एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल मौके के लिए रवाना
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) बहादराबाद थाना क्षेत्र में पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी हैं। जबकि एक अन्य बदमाश मौके से गिरफ्तार किया है।

मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने घायलों को उपचार के अस्पताल में भर्ती कराया हैं। जहां पर उनका इलाज कराया जा रहा हैं। बताया जा रहा है कि दोनों बदमाश जिला अस्पताल में संविदा पर तैनात डॉक्टर गोपाल गुप्ता की हत्या में शामिल थे।
थाना बहादराबाद क्षेत्रांतर्गत चैकिंग के दौरान पुलिस ओर बदमाशों की मुठभेड़ हो गई, उक्त बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर कलियर से कोर कॉलेज की ओर आ रहे थे। जहां चेकिंग के लिए रोकने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जिसके बाद बहादराबाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी।
जबकि एक बदमाश को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। वही घायलों को सरकारी अस्पताल हरिद्वार भेजा गया। मुठभेड़ की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। वही एसएसपी अस्पताल के लिए रवाना हो गए है! मिली जानकारी के मुताबिक दोनों बदमाश जिला अस्पताल में संविदा पर तैनात डॉक्टर गोपाल गुप्ता की हत्या में शामिल थे।
क्या था मामला……

बहादराबाद थाना क्षेत्र में 31 जनवरी की दोपहर बहादराबाद क्षेत्र में डिफेंस कॉलोनी के पास जिला अस्पताल के चिकित्सक संविदा पर तैनात डॉ. गोपाल गुप्ता (38) पुत्र राजकुमार निवासी लक्सर का शव बरामद हुआ था। मृतक के पिता राजकुमार की तरफ से हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने एसओ नरेश राठौड़ की अगुवाई में छह टीमों का गठन किया था।

मामले में पुलिस ने सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर सामने आए दो संदिग्धों पर पुलिस की शक की सुई घूम गई थी। पुलिस ने दोनों को चिह्नित करने की कार्रवाई शुरू कर दी थी। जिसके चलते देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायर झोंक दिया। जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों को गोली हैं। जबकि उनका एक साथी मौके से गिरफ्तार हुआ हैं।