गोली चलने से फैली सनसनी, युवती की हालत गंभीर
युवक ने युवती को करीब से मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी..(देखिए वीडियो)
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो)
हरिद्वार जिले के सिडकुल थाना क्षेत्र अंतर्गत उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक ने युवती को गोली मार दी।
गोली लगने से युवती खून से लथपथ होकर वही पर गिर गई। मौके पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने गंभीर रूप से घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया हैं। जहां पर उसका उपचार चल रहा हैं।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि देर शाम बिजनौर निवासी एक युवती को उसके ही परिचित ने गोली मार दी।
गोली लगने से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा हैं। पुलिस की अलग अलग टीमें मामले की जानकारी में जुटी हुई हैं। वही पुलिस की टीम आरोपी युवक की धरपकड़ के प्रयास में जुटी हुई हैं।
बताया जा रहा हैं कि बिजनौर निवासी युवक नाई की दुकान चलाता है और युवती एक फैक्ट्री में काम करती हैं। और उनका आपस में प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोपी युवक घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई हैं।