जेई के ऊपर धारदार हथियार से हमला, दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कम्पनी की साइड पर चल रहे कार्य को बाधित करने का कर रहे थे प्रयास, वीडियो बना रहे कर्मचारी का मोबाइल भी छीना
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) पिरान कलियर थाना क्षेत्र में एक प्राइवेट कम्पनी के जेई के साथ धारदार हथियार से हमला कर मारपीट, गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया हैं।
पुलिस ने पीडित जेई की तहरीर के आधार पर दो लोगो के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
जानकारी के मुताबिक कृष्णा कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत जेई सचिन कुमार निवासी मोहम्मदपुर पाण्डा ने कलियर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह थाना क्षेत्र में कंपनी की साइड पर कार्य कर रहा था।
इसी बीच मोइन व आरिफ निवासी नागल खुर्द आए और उन्होंने साइड पर चल रहे कार्य को रुकवाने की कोशिश की। जब पीड़ित जेई ने कार्य रुकवाने का कारण पूछा। तो उन्होंने पीड़ित जेई के साथ गाली गलौज कर मारपीट करनी शुरू कर दी। विवाद होता देख जब कर्मचारी ने अपने फोन से वीडियो बनानी शुरू की। तो उन्होंने उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया।
आरोप हैं कि उसके बाद आरोपियों ने गन्ना काटने के हथियार से जेई पर हमला कर दिया और उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। पीड़ित जेई ने पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।
थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मोइन व आरिफ निवासी नागल खुर्द के खिलाफ गाली गलौज मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।