IIT रुड़की में सामने आया छात्रवृत्ति घोटाला, जांच में हुआ खुलासा
ई-मेल में छात्रों को भारत सरकार के निर्देशों का दिया गया था हवाला, कुलसचिव ने दर्ज कराया मुकदमा
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (आईआईटी) एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। इस बार आईआईटी रुड़की की सीनेट कमेटी फॉर स्काॅलरशिप एंड प्राईजेज (एससीएसपी) प्रकोष्ठ में 25.62 लाख से अधिक का छात्रवृत्ति घोटाला सामने आया है।
खुलासा तब हुआ जब (एससीएसपी) के अध्यक्ष ने उनके प्रकोष्ठ में ही कुछ धोखाधडी/ लेनदेन के संदेह पर एक जांच समिति गठित करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया था। वही इस संबंध में महिला कर्मचारी ने वित्त अधिकारी के सामने लिखित में बयान देते हुए अपनी गलती भी स्वीकार की थी। साथ ही पूरी रकम जमा करने की बात कही थी।
लेकिन उनकी ओर से 8 बार में मात्र चार लाख रुपए जमा किए गए। कुलसचिव ने एससीएसपी प्रकोष्ठ में प्रोजेक्ट पद पर तैनात महिला कर्मचारी को हटाते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया हैं। वही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
जानकारी के मुताबिक सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को आईआईटी रुड़की के कुलसचिव प्रशांत गर्ग ने तहरीर देकर बताया कि 26 अप्रैल 2024 को एससीएसपी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ने उन्हें प्रकोष्ठ में 25.62 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी के शक में जांच कमेटी गठित करने के लिए एक प्रस्ताव भेजा था।
प्रस्ताव पर दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई थी। जांच कमेटी ने मामले की गहनता से जांच की तो सामने आया था कि प्रकोष्ठ की कार्यालय की ई-मेल से आईआईटी के छात्रों को 23 मई 2023 और 5 अक्तूबर 2023 को मेल भेजकर उनसे स्कॉलरशिप की रकम भेजने के लिए बोला गया था।
इस ई-मेल का लॉग इन और पासवर्ड प्रकोष्ठ में प्रोजेक्टर पद पर तैनात महिला कर्मचारी सीमा शुक्ला के पास थे। उन्होंने बताया कि ई-मेल में छात्रों को भारत सरकार के निर्देशों का भी हवाला दिया गया था।
आरोप है कि सीमा शुक्ला ने अपने परिजनों के बैंक खातों में यह रकम जमाई कराई थी। जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद महिला कर्मचारी को हटा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में महिला कर्मचारी ने वित्त अधिकारी के सामने लिखित में बयान देते हुए अपनी गलती भी स्वीकार की थी। साथ ही पूरी रकम जमा करने की बात कही थी लेकिन अभी तक मात्र चार लाख की रकम जमा की गई है।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर सीमा शुक्ला निवासी गोकुलधाम काॅलोनी, सोलानीपुरम, रुड़की के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।