हरिद्वार जेल से फरार कैदी को चाकू के साथ हरियाणा पुलिस ने किया गिरफ्तार, 50 हजार रुपए का रखा गया था इनाम
जेल की दीवार फांदकर दो कैदी हुए थे फरार, दूसरे की तलाश में जुटी पुलिस, बी वारंट पर लाने की तैयारी
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार जिला कारागार से फरार एक कुख्यात बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया हैं। तीन हफ्ते से पुलिस बदमाशो की धरपकड़ के लिए चप्पे चप्पे पर संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी।
लेकिन पुलिस टीमें दोनों बदमाशों को पकड़ने में कामयाब नहीं हुई थी। लेकिन अब हरियाणा पुलिस ने रामकुमार नाम के बदमाश को गिरफ्तार किया हैं। जिसके पास पुलिस ने चाकू बरामद किया हैं। बदमाश रामकुमार और पंकज पर गढ़वाल रेंज के आईजी करण सिंह नगन्याल ने दोनो बदमाशो पर 50-50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा भी की थी।
गौरतलब हैं कि बीते एक सितंबर को हरिद्वार जिला कारागार से रामलीला के दौरान प्रवीण वाल्मीकि गैंग के गुर्गे पंकज और विचाराधीन कैदी राजकुमार सीढ़ी के सहारे से जेल की सुरक्षा दीवार फांदकर मौके से फरार हो गए थे। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन के साथ साथ राज्य में हड़कंप मच गया था।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने तत्काल एसआईटी और 10 अलग अलग टीमों का गठन किया था। और साथ ही शासन ने कार्यवाही करते हुए प्रभारी जेल अधीक्षक समेत छह कर्मचारियों को निलंबित कर दिया था।
इसके बावजूद भी दोनो कुख्यात बदमाशों पुलिस टीमों की धरपकड़ से बाहर थे जिसको लेकर गढ़वाल रेंज ने दोनो बदमाशो पर 50-50 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की थी।
लेकिन इस बीच हरियाणा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कुख्यात बदमाश रामकुमार को हरियाणा पुलिस यमुनानगर जगाधरी से गिरफ्तार किया हैं। वही पुलिस प्रवीण वाल्मीकि के गुर्गे पंकज की धरपकड़ के प्रयास में जुटी हुई हैं। बताया जा रहा हैं कि बदमाश राजकुमार को हरियाणा पुलिस ने चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। और पुलिस उसे बी वारंट पर लेकर आने की बात कहे रही है। और साथ ही पुलिस बदमाश रामकुमार से पंकज के ठिकानों का पता लगाएगी। वही पुलिस बदमाश रामकुमार की मदद से गुर्गे पंकज तक पहुंच पाएगी।
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि बंदी रामकुमार को बी वारंट पर लाने की तैयारी की जा रही है। दूसरे कैदी पंकज की तलाश भी की जा रही है।