कौन था बदमाश? किसके कहने पर चलाई थी गोली? कई राज…
कोर कॉलेज के समीप जंगल में हुआ देर रात एनकाउंटर, गोलियों की तड़तड़ाहट से कई बार कांपी धर्मनगरी
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) धर्मनगरी हरिद्वार में बदमाशों को सबक सिखाने के लिए हरिद्वार पुलिस लगातार एक के बाद एक कई एनकाउंटर कर रही हैं।
एनकाउंटर के बाद पुलिस ने कई बदमाशों को पकड़कर सलाखों के पीछे भेजा हैं। लेकिन फिर भी बदमाश अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है।
बहादराबाद थाना क्षेत्र के कोर कॉलेज के समीप जंगल में पुलिस ने एक बार फिर अपना इकबाल बुलंद किया है। पुलिस ने खनन कारोबारी पर धांधधुध फायरिंग करने वाले एक बदमाश का एनकाउंटर किया है। जिसमे जवाबी फायरिंग के बाद बदमाश के पैर में गोली लगी हैं। लेकिन घायल बदमाश ने कई चौकने वाले खुलासे किए हैं।
कौन था बदमाश? किसके कहने पर चलाई थी गोली? कई राज…
बहादराबाद और कोतवाली रुड़की पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक बदमाश का एनकाउंटर किया हैं। एनकाउंटर में घायल बदमाश ने अपना नाम नीतीश निवासी गंगनौली कोतवाली लक्सर बताया।
घायल बदमाश नीतीश वर्तमान में ई रिक्शा स्टैंड रोड़ी बेलवाला में काम करता हैं, और अपने परिवार का पालन पोषण करता हैं, वर्ष 2022 में थाना खुर्जा देहात बुलंद शहर से डकैती,पुलिस मुठभेड़ आर्म्स एक्ट में पहले भी जेल जाकर चुका हैं
घायल बदमाश नीतीश कुमार ने बताया कि 20 अक्टूबर की सुबह उसको उसके दोस्त का फोन आया था और उसने कहा था कि उसका किसी के साथ झगड़ा हुआ और उसका बदला लेना हैं। जिस पर बदमाश नीतीश कुमार पहले दोस्तो के साथ कुंहाखेडा तिराहा और फिर नगला इमरती अंडर पास पहुंचा।
जहां पर उन्होंने खनन कारोबारी गुलाम साबिर को जान से मारने की नियत से उसकी कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी, लेकिन रास्ते से जा रहे एक राहगीर को गोली लगी थी। घायल बदमाश नीतीश ने राज खोलते हुए बताया कि उसके साथ उसके अन्य तीन साथियों ने घटनाक्रम को अंजाम दिया था, और मौके से फरार हो गए थे।
गोलियों की तड़तड़ाहट से कई बार कांपी धर्मनगरी…
हरिद्वार जिले में पुलिस और बदमाशो का कई बार आमना सामना हो चुका हैं। जिसमे पुलिस और बदमाशों के बीच कई बार मुठभेड़ हुई हैं। मुठभेड़ के दौरान एनकाउंटर में अब तक दो बदमाशो की मौत हो चुकी हैं। वही पुलिस ने कई बदमाशों को पैर में गोली मारकर घायल किया हैं। जिसके बाद बदमाशों को उपचार के बाद सलाखों के पीछे भेजा गया। सूत्र बताते हैं कि खनन कारोबारी पर फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले कई लोग पुलिस की रडार पर है, पुलिस कड़ी दर कड़ी जोड़ रही हैं। वही फरार तीनों बदमाशो को पुलिस जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही हैं।