मेडिकल स्टोर की आड़ में चल रहा था नशे का काला कारोबार
पुलिस और ड्रग्स विभाग की संयुक्त टीम ने कल थी छापेमारी, नशे का सौदागर गिरफ्तार
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में ड्रग्स विभाग की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए एक मकान से भारी मात्र में प्रतिबंधित दवाईयों का जखीरा बरामद किया था।
कार्यवाही के डर से मेडिकल संचालक स्टोर को खुला छोड़कर मौके से फरार हो गया था। जिसके बाद औषधि निरीक्षक ने पुलिस टीम के साथ मकान की ऊपरी हिस्से से नारकोटिक्स दवाइयां पकड़ी थी।
और मेडिकल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। वही अब पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मेडिकल संचालक को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया हैं।
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान को सफल बनाने के लिए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पुलिस और ड्रग्स विभाग की टीम की लगातार कार्यवाही कर रही हैं।
इसी कड़ी में शनिवार को ड्रग्स विभाग की टीम और मंगलौर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक स्टोर पर छापा मारा था। छापेमारी के दौरान टीम ने आलम नामक मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई करते हुए मकान की ऊपरी हिस्से से भारी मात्र में प्रतिबंधित दवाइयों का जखीरा बरामद किया था।
छापेमारी की भनक और टीम को आता देख मेडिकल संचालक मौके से रफूचक्कर हो गया था। जिसमे टीम ने मेडिकल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने फरहान पुत्र रहम इलाही निवासी मोहल्ला किला कस्बा मंगलौर को भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन व प्रतिबंधित दवाईयों के साथ दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी मेडिकल संचालक को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया हैं।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
- फरहान पुत्र रहम ईलाही निवासी मोहल्ला किला कस्बा मंगलौर हरिद्वार 19 वर्ष
बरामद माल
- अर्थोडेक्स 78 इन्जेक्शन 2 ML
- मीडाजोलाम 22 इजेक्शन (10 ML)
- क्लारडियापोक्साईड टाइफ्लूओपराजिन 3365 टेबलेट
- ट्रामोजेल हाईड्रोक्साईड परेसिटामोल टेबलेट 39
पुलिस टीम..
- उ0नि0 अर्जुन कुमार
- का0 620 नरेश कुमार
- HG महिला कलश चौधरी
- PRD जाहिद
ड्रग्स विभाग टीम जनपद हरिद्वार
- औषधी निरीक्षक अनीता भारती
- क्लर्क मुकेश काला