गंगनहर में युवाओं का खतरनाक खेल, भारी पड़ जाएगी ऐसी स्टंटबाजी
इंस्ट्राग्राम पर रिल्स बनाकर फॉलोवर्स बढ़ाने के नए स्टंटबाजो को पुलिस ने सिखाया सबक, निकल गई हीरो की हीरोपंती’
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) आज कल युवाओं में कुछ अलग करने का जुनून सवार है। लोग नए स्टंट करने के लिए ज्यादा एक्साइटेड होते हैं।
कई बार ये ऐसी हरकत कर बैठते हैं, जिसे देखकर लोग हैरान रह जाते हैं। इतना ही नहीं कई बार लोग फेमस होने के लिए अपनी जान की बाजी तक लगा देते हैं।
हालांकि, कुछ लोग अलग करने के चक्कर में और सोशल मीडिया पर फैन फॉलोअर्स बढ़ाने में मौत के मुंह में चले जाते है।
ऐसा ही मामला पिरान कलियर थाना क्षेत्र से आया है जहां पर धनौरी चौकी क्षेत्र के बावन दर्रे के पास गंगनहर में पानी में स्टंट के कई रिल्स सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल किए गए थे, वीडियो में दोनों युवक पानी में जान जोखिम में डालकर खतरनाक रील्स बनाते दिखाई दे रहे है।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने थाने, चौकी थाने स्तर पर स्टंटबाजो को सबक सिखाने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे।
वही वायरल वीडियो से युवाओं में नकारात्मक प्रभाव डालने और स्टंटबाजों को सबक सिखाने के लिए धनौरी पुलिस हरकत में आई।
धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज ने वायरल वीडियो के आधार दोनो युवकों को चिन्हित किया। और पुलिस दोनों को पूछताछ के लिए चौकी ले आई।
पूछताछ के दौरान दोनो ने अपना नाम साहिल निवासी तेलीवाला और साहिब निवासी पिरान कलियर बताया। स्टंटबाजों ने बताया कि सोशल मीडिया पर फैन फॉलोअर्स बढ़ाने के चक्कर में रील बनाई गई थी। चिन्हित किए गए दोनो युवकों के खिलाफ पुलिस ने चालानी कार्यवाही करते हुए कड़ी हिदायत दी। और स्टंटबाज का अकाउंट डिलीट कराया।
वही पुलिस ने सोशल मीडिया पर संयमित आचरण की अपील करते हुए सेल्फी और खतरनाक रील्स बनाकर जान जोखिम में न डालने की हिदायत दी।