Blog

“दीवाली” से पहले अवैध “पटाखा फैक्ट्री” का “भंडाफोड़”

बिना लाइसेंस संचालित हो रही थी "पटाखा फैक्ट्री", 2 गिरफ्तार, भारी मात्रा में "विस्फोटक सामग्री" जब्त

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) दिवाली के त्योहार से ठीक पहले कलियर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। और साथ ही पुलिस ने अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। यहां दिवाली सहित विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजनों में इस्तेमाल होने के लिए पटाखे बनाए जा रहे थे।

(फाइल फोटो)

अवैध पटाखा फैक्ट्री का खुलासा करते हुए दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में निर्मित और अर्ध निर्मित पटाखे के साथ ही पटाखे बनाने की सामग्री बरामद की है। फैक्ट्री से करीब 93 किलो विस्फोटक सामग्री और 33600 तैयार पैकेट अवैध पटाखे और अन्य सामान भी बरामद हुआ है। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया हैं।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल:(फोटो)

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर आगामी त्योहारी सीजन के मद्देनजर अवैध पटाखा बनाने और बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कलियर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है।

थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी:(फोटो)

कलियर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मुकर्रबपुर में अवैध पटाखा फैक्ट्री संचालित की जा रही हैं। थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने तत्काल एसआई हेमदत्त भारद्वाज के नेतृत्व में टीम का गठन किया।

धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज:(फोटो)

चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मुकर्परबपुर एक फैक्ट्री पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान फैक्ट्री के अंदर काफी मात्रा में बारूद व तरह-तरह के निर्मित पटाखे पाए गए।

(फाइल फोटो)

इस दौरान पुलिस टीम ने फैक्ट्री से करीब 93 किलो विस्फोटक सामग्री और 33600 तैयार पैकेट यानी 70 पेटी अवैध पटाखे और अन्य सामान जब्त किया है। और साथ ही पुलिस ने दो लोगो को मौके से गिरफ्तार भी किया है।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम नोमान निवासी मखियाली खुर्द थाना लक्सर और सुहैल निवासी वार्ड नं० 4 नगर पंचायत पिरान कलियर बताया। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों को पुलिस  टीम ने लाइसेंस दिखाने के लिए कहा लेकिन वह लाइसेंस नहीं दिखा पाए। छापेमारी के दौरान पुलिस टीम को फैक्ट्री में सुरक्षा संबंधित अन्य अनियमितताएं भी पाई गई। वही धनौरी पुलिस ने बिना लाइसेंस संचालित पटाखा फैक्ट्री को सील कर दिया।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी…

थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी:(फोटो)

नोमान निवासी मखियाली खुर्द थाना लक्सर और सुहैल निवासी वार्ड नं० 4 नगर पंचायत पिरान कलियर को गिरफ्तार कर लिया हैं और साथ बिना लाइसेंस संचालित पटाखा फैक्ट्री को सील कर दिया गया हैं। आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जा रहा है…थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी

कलियर में साल 2021 में अवैध पटाखा फैक्टरी में हुआ था धमाका, दो लोगो को गंवानी पड़ी थी अपनी जान..

फैक्टरी में हुआ था धमाका:(फाइल फोटो)

तीन साल पहले कलियर स्थित हज हाउस के पिछली तरफ फुलझड़ी रखने का एक गोदाम बनाया गया था लेकिन आरोपी फैक्ट्री संचालक ने इसकी आड़ में अवैध रूप से पटाखा बनाने का काला कारोबार कर भारी मात्र में विस्फोटक सामग्री जमा की थी, 18 मार्च 2021 को दोपहर करीब एक बजे गोदाम के भीतर विस्फोट हो गया था। उस वक्त वहां पर तीन महिलाओं समेत पांच लोग मौजूद थे।

(फाइल फोटो)

धमाका इतना जबरदस्त था कि भीतर मौजूद दो लोगों के चीथड़े उड़ गए थे। गोदाम की टीन शेड भी उखड़ गई थी, तीन अन्य अन्य गंभीर रूप से झुलस गए थे और साथ ही देखते ही देखते पूरे गोदाम में आग फैल गई थी। धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोगो और प्रशासन में हड़कंप मच गया था। उस दौरान दमकल विभाग की कई टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया लिया था। और पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अवैध पटाखा फैक्टरी संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

बरामद माल…

  1. 93 किग्रा विस्फोटक सामग्री(एल्युमिनियम पाउडर, मिक्स पाउडर, बारूद)
  2. 70 पेटी (33600 पैकेट) तैयारशुदा पटाखे मैजिक कलर शॉट
  3. 4 पेटी खाली पेपर ट्यूब
  4.  4 कट्टे चारकोल
  5. 10 kg पीओपी

पुलिस टीम…

  1. थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी
  2. SI हेमदत्त भारद्वाज चौकी प्रभारी धनौरी
  3. HC अलियास अली
  4. का0 जितेंद्र नेगी
  5. का0 अमित कुमार
  6. का0 वसीम अहमद
  7. का0 विक्रम चौहान
  8. का0 नीरज राणा
  9. HG अंकित

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!