अवैध खनन के खिलाफ वनाधिकारी रुड़की शिवि जोशी की ताबड़तोड़ छापेमारी
कार्यवाही से क्षेत्र में अवैध खनन माफियाओं में मचा हड़कंप, नदियों में हो रहे अवैध खनन पर भी लगेगा अंकुश
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार जिलेभर में अवैध खनन की सूचना पर डीएफओ वैभव कुमार सिंह के निर्देश पर अलग-अलग क्षेत्रो में सुरक्षा दल की टीमों ने ताबड़तोड़ छापेमारी की हैं।
जिसके कारण अवैध खनन करने वाले हड़कंप मचा हुआ हैं। उप प्रभागीय वनाधिकारी एवं सुरक्षा दल रुड़की की ओर से खनन माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए भोगपुर में अवैध खनन में रेत से भरे एक डम्पर को सीज़ किया गया।
उप प्रभागीय वनाधिकारी रुड़की शिवि जोशी के निर्देश पर वन सुरक्षा दल रुड़की द्वारा भोगपुर में रेत से भरा एक अवर लोड डंपर को सुरक्षा दल की टीम ने पकड़ लिया और भोगपुर वन चौकी ले आये और चौकी में कार्रवाई के लिए के चौकी कर्मचारियों के सुपुर्द किया गया है।
उप प्रभागीय वनाधिकारी रुड़की शिवि जोशी का कहना है कि अवैध खनन में रेत से भरे एक डम्पर को सीज किया गया है। आगे भी अवैध खनन पर विभाग की ओर से कार्यवाही जारी रहेगी किसी को भी क्षेत्र में अवैध खनन नही करने दिया जाएगा । इस दौरान वन सुरक्षा दल रुड़की प्रभारी रामपाल सिंह, वन आरक्षी योगेश कुमार,वन आरक्षी आकाश सैनी,वन आरक्षी देवेंद्र सिंह, टीम में शामिल रहे।