दरगाह साबिर पाक के 756 वें सालाना उर्स में महज चंद दिन बाकी, टूटी अप्रोच दे रही है हादसों को न्यौता
भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी की भेट चढ़ी अप्रोच से जायरीनों और स्थानीय लोगो को गंभीर परिणाम का खतरा, विभाग सोया कुंभकर्ण की नींद

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) पिरान कलियर में विश्व विख्यात दरगाह साबिर पाक के 756 वें सालाना उर्स की तैयारियों को लेकर प्रशासन की ओर से बैठकों का दौर जारी हैं।
(फाइल फोटो)
वही अधिकारी भी धरातल पर पहुंचकर उर्स/ मेले की रूप रेखा तैयार कर रहे हैं। लेकिन अधिकारियों को गुमराह करके भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी की भेट चढ़ी नई गंगनहर पुल के सामने बनाई गई अप्रोच को लेकर अब तक कोई सुध नहीं ली गई है। और ना ही अधिकारियों का इस ओर ध्यान आकर्षित किया गया।
(फाइल फोटो)
सूफी संतो की नगरी कह जाने वाले पिरान कलियर में विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक के 756 वें सालाना उर्स की तैयारियों को लेकर प्रशासन लगातार विभागो के साथ बैठक कर उर्स को सकुशल संपन्न कराने की रूप रेखा तैयार कर रहा है। उर्स में शामिल होने के लिए देश विदेश बड़ी संख्या में अकीदतमंद जायरीन कलियर पहुंचते हैं।
(फाइल फोटो)
प्रशासन की ओर से जायरिनों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी जाती थी। लेकिन इस बार उर्स/ मेले में महज 22 दिन बाकी रहे गए। जबकि अब तक धरातल पर कोई कार्य दिखाई नही दे रहा है। और ना ही दरगाह क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया गया।
यहां तक की हाल ही के कुछ दिनो मे जायरीनों और स्थानीय लोगो को जाम से राहत देने के लिए कलियर नई गंगनहर पर स्टील गार्डर पुल का निर्माण कराया गया था। और साथ ही पुल को रहमतपुर रोड से जोड़ते हुए विधायक निधि से लाखो रुपए खर्च कर इंटरलॉकिंग अप्रोच और सुरक्षा दीवार का भी निर्माण कराया गया था।
(फाइल फोटो)
नई गंगनहर के सामने बनाई गई अप्रोच के उद्घाटन के बाद ही सप्ताह भर बाद ही अप्रोच में घटिया सामग्री और कमीशनखोरी के कारण धस गई। और उसमे गहरे गड्ढे हो गए। जिसके बाद विभाग ने ठेकेदार के भुगतान पर रोक लगा दी थी। लेकिन भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी की भेट चढ़ी अप्रोच पर दोबारा कार्य शुरू नहीं कराया गया।
(फाइल फोटो)
गौरतलब हैं कि महज चंद दिनों बाद पिरान कलियर में विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक का 756 वें सालाना उर्स मनाया जाएगा। उर्स/मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी के नेतृत्व में बैठक भी की गई। जिसके बावजूद भी प्रशासन की ओर से तैयारियां अधर में लटकी हुई हैं।
उर्स मेले के दौरान गहरे गड्ढे युक्त अप्रोच से जायरीनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यहां तक की भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी की भेट चढ़ी अप्रोच से जायरीनों और स्थानीय लोगो को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते है। क्योंकि टूटी अप्रोच और सुरक्षा दीवार हादसों को न्यौता दे रही है।
(फाइल फोटो)
जेई शाहरुख मलिक ने बताया कि साबिर पाक के उर्स/मेले से पहले टूटी अप्रोच का कार्य जल्द शुरू करा दिया जायेगा।