जिला स्तरीय दो दिवसीय वैदिक गणित प्रशिक्षण वर्ग का हुआ समापन
मां भारती की सेवा, संस्कृति और समाज को शिखर पर ले जाने में शिक्षको का बड़ा योगदान....राजेश चौहान प्रधानाचार्य
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) वासुदेव लाल मैथिल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रुड़की में जिला स्तरीय दो दिवसीय वैदिक गणित प्रशिक्षण वर्ग का समापन हो गया हैं।
प्रशिक्षण में समाज को बढ़ाने के लिए पंच परिवर्तन जैसे परिवार प्रबोधन, सामाजिक समरसता, पर्यावरण, स्वदेशीभाव और नागरिक कर्तव्य आदि विषय पर विस्तार से चर्चा हुई। वही प्रधानाचार्य द्वारा सफल वर्ग होने पर अतिथियों, शिक्षको और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया गया।
वासुदेव लाल मैथिल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रुड़की में जिला स्तरीय दो दिवसीय वैदिक गणित प्रशिक्षण वर्ग का समापन के मौके पर सर्व प्रथम मुख्य अतिथियो और कॉलेज प्रधानाचार्य ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित किया।
इसके बाद मुख्य अतिथि डॉ भीष्म कुमार ने संबोधित करते हुए बताया कि शिक्षा और संस्कार के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए शारीरिक शिक्षा देना भी अति आवश्यक है जिससे बच्चों का बौद्धिक स्तर के साथ-साथ शारीरिक विकास भी हो सके।
(कॉलेज प्रधानाचार्य राजेश चौहान संबोधित करते हुए)
वही कॉलेज प्रधानाचार्य राजेश चौहान ने बताया कि मां भारती की सेवा,अपनी संस्कृति और समाज को शिखर तक ले जाने में शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान होता है।
सह प्रांत कार्यवाहक अनुज त्यागी ने भी संबोधित करते हुए बताया कि समाज को बढ़ाने के लिए पंच परिवर्तन जैसे, परिवार प्रबोधन, सामाजिक समरसता, पर्यावरण, स्वदेशीभाव और नागरिक कर्तव्य आदि विषय को विस्तार से बताया।
और समाज और देश की उन्नति के लिए शिक्षक और बच्चों की अहम् भूमिका है l वही कॉलेज प्रधानाचार्य ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए प्रशिक्षण को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षकों और कर्मचारियों का आभार जताया।