पुराने टायरों से भरा ट्रक भैंसो के झुंड पर पलटा, दो भैंसो की मौके पर दर्दनाक मौत
सड़क किनारे चारा चर रही भैंसो के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, देखिए वीडियो
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो)
बहादराबाद थाना क्षेत्र स्थित में एक ट्रक अनियंत्रित होकर भैंसो के झुंड पर पलट गया। जिसमे दो भैंसों की दर्दनाक मौत हो गई।
हादसा होते ही ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से बमुश्किल भैंसो को ट्रक के नीचे से निकलवाया।
मिली जानकारी के मुताबिक बहादराबाद में वन गुज्जर अपनी भैंसो को रघुनाथ मॉल के समीप सड़क किनारे चरा रहे थे। तभी अचानक पुराने टायरों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर चारा चर रही भैंसो के झुंड पर पलट गया।
ट्रक पलटने के कारण दो भैंसो की दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद हादसा होते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और जाम की स्थिति बन गई। भीड़ में से किसी ने सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही बहादराबाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में पड़ी एक भैंस को इलाज के लिए पशु चिकित्सालय पहुंचाया। हादसा होते ही ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने जेसीबी की मदद से अनियंत्रित होकर पलटें ट्रक को सड़क से हटाया। जिसके बाद दोनो तरफ लगे जाम को चालू कराया गया। बाजार चौकी प्रभारी प्रदीप राठौर ने बताया हैं कि तहरीर आने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।