बाइक और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में एक युवक की मौके पर मौत, एक गंभीर रूप से घायल
काम से बाइक पर सवार होकर घर वापस लौट रहे थे दोनो युवक, दर्दनाक हादसा
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार के सुमन नगर चौकी क्षेत्र के गढ़मीरपुर गांव में देर शाम लकड़ी से भरे ट्रेक्टर ट्राली और बाइक की आमने सामने की भीड़ में एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया हैं। और साथ ही मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए अस्पताल भिजवा दिया हैं।
रविवार देर शाम अहसान उर्फ मुन्ना पुत्र इरफान, शहजाद पुत्र शफीक निवासी गढ़मीरपुर अपनी बाइक से सवार होकर काम से घर वापस लौट रहे थे जैसे ही दोनो युवक गांव के समीप पहुंचे तो उनकी बाइक लकड़ी से भरे ट्रेक्टर ट्राली से टकरा गई।
(फाइल फोटो)
टक्कर इतनी भयंकर थी कि अहसान उर्फ मुन्ना ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि शहजाद गंभीर रूप से घायल हो गया।हादसे के बाद ट्रेक्टर ट्राली चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
(फाइल फोटो)
और साथ ही मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। और साथ ही घायल शहजाद को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया हैं। वही पुलिस ट्रेक्टर चालक की तलाश में भी जुटी हुई हैं।