“उफ्फ गर्मी” ठंडे पानी के लिए आज भी जायरीन ले रहे हैं कुओं का सहारा
दुकानों पर ठंडे पानी की बढ़ी डिमांड, गर्मी के कहर से हर कोई परेशान, कलियर में वरदान बने कुएं
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) देशभर में प्रचंड गर्मी शुरुआत से की कहर बरपा रही है। हरिद्वार जिले में अभी से ही पारा 42 से 45 डिग्री के रिकॉर्ड को पार कर रहा है।
(फाइल फोटो)
ऐसे में कलियर पहुंचे जायरीनों को भी एक साथ दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। एक तो सूरज के प्रचंड गर्मी को झेलने में जायरीन हांफ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जायरीनों को पानी के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा है।
आलम यह है कि जायरीन कलियर शरीफ स्थित दरगाह साबिर ए पाक में प्राचीन कुएं और दरगाह इमाम साहब के पास बने कुएं के ठंडे पानी से अपनी प्यास बुझा रहे हैं। और साथ ही जायरीनो को दुकानों से पानी खरीदकर पीने के लिए विवश होना पड़ रहा हैं।
(जियारत के लिए कलियर पहुंचे जायरीन)
पिरान कलियर स्थित दरगाह साबिर पाक में प्रतिदिन हजारों की संख्या में अकीदतमंद जायरीन जियारत के लिए कलियर पहुंचते हैं।
(फाइल फोटो)
कलियर पहुंचे जायरीन उमस भरी गर्मी और लू से परेशान है। प्रचंड गर्मी को झेलने में जायरीन हांफ रहे हैं। और साथ ही उनको स्वच्छ पानी के लिए भटकना पड़ रहा है।
जबकि कलियर में मौजूद प्राचीन काल के कुएं जायरीनों की प्यास बुझा रहे हैं। जोकि एक वरदान की तरह साबित हो रहे हैं। दिल्ली, मुरादाबाद,मुजफ्फरनगर, बरेली, सहारनपुर से आए जायरीनों ने बताया कि प्रचंड गर्मी से इंसानो के साथ साथ जानवर समेत हर कोई त्रस्त हैं।
(फाइल फोटो)
दुकानों पर ठंडे पानी की किल्लत है। आसपास लगे पियाऊ या दुकान से पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है। वही स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि इस बार गर्मी अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है।
गर्मी के साथ साथ लाइट भी परेशान कर रही है। लाइट जाने के बाद जायरीनों को वजू के लिए पानी मिलना मुश्किल हो जाता है।
(कलियर में आसपास खराब पड़े हैंडपंप)
और आसपास लगे हैडपंप खराब पड़े हैं। जिसके लिए जायरीनों को भटकना पड़ रहा है। प्रशासन को जल्द से जल्द खराब पड़े हैडपंप ठीक कराने चाहिए।