चारधाम यात्रा शुरू, एमएच फोर्स हरिद्वार ने ग्राहकों को मुफ्त में दी ये सुविधा
वाहन खराब होने पर सर्विस वैन, क्रेन और बाइक से एक फोन कॉल पर चारधाम यात्रियों को मिलेगा लाभ
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) चारधाम यात्रा 2024 का सीजन शुरू हो गया है। लाखो की संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा के ऑनलाइन पंजीकरण कराया रहे हैं।
वही चारधाम सीजन शुरू होने पर एमएच फोर्स हरिद्वार नियर क्रिस्टल वर्ल्ड बढ़ेडी राजपुताना में कंपनी के सर्विस सेंटर स्वामी मोहम्मद आदिल और माया टूर एंड ट्रेवल्स मथुरा के स्वामी अनुज अग्रवाल ने चारधाम यात्रियों की सुविधा के लिए सर्विस वेन, क्रेन और सर्विस बाइको को फीता काटकर और हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिससे कंपनी की ओर से चारधाम श्रद्धालुओं को खराब वाहन की मुफ्त में सर्विस की सुविधा दी जाएगी। एरिया मैनेजर सचिन सिंह भदौरिया और राजेंद्र सोनी ने कहा कि फोर्स मोटर्स का उद्देश्य अपने ग्रहको को पहाड़ों पर कम समय में अच्छी सुविधा प्रदान करना है।
जिससे चार धाम तीर्थ यात्रियों को यात्रा करते समय परेशानी न हो। इसके लिए कंपनी ने चारधाम यात्रा में अपने कैंप का आयोजन किया है। और उन्होंने कंपनी के प्राइवेट मॉडल अरबानिया और सिटी लाइन के बारे में भी जानकारी दी।
रीजनल हेड ब्रहम प्रकाश ने कहा यदि चार धाम यात्रा पर कंपनी की किसी गाड़ी में खराबी आती है। तो सर्विस वैन की मदद से उसको ठीक कराया जाएगा। और यह सुविधा कंपनी को और से यात्रियों के लिए निशुल्क रहेगी।
हरिद्वार सर्विस सेंटर स्वामी मोहम्मद आदिल ने कहा की हरिद्वार से चार धाम यात्रा में यात्रियों की सुविधा के लिए सर्विस वैन, क्रेन और बाइक भेजी गई है।
इस दौरान ब्रह्म प्रकाश, राजेन्द्र सोनी, सचिन सिंह भदौरिया,मोहम्मद आदिल,सोनिया सैनी, अब्दुल कादिर, अहसान, यूसुफ, समर खान कपिल सैनी, फरमान, आदेश, मोहम्मद कैफ समेत कंपनी स्टाफ मौजूद रहा।