पुलिस ने नशे के सौदागर को 890 ग्राम गांजे के साथ किया गिरफ्तार
स्कूल और कॉलेज छात्रों को नशे का सामान बेचकर छात्रों का भविष्य बर्बाद करता था आरोपी
क्लिक उत्तराखंड:- (एसके सिंह) कोतवाली पुलिस ने एक नशे के सौदागर को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 890 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है।
आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
(फाइल फोटो)
पुलिस के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर मादक पदार्थ बेचने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे । जिसके चलते कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रुड़की की ओर से चलाए जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत पुलिस टीम मुस्तैदी के साथ गस्त और चेंकिंग अभियान कर रही थी.
(फाइल फोटो)
इसी दौरान मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि एक युवक आईआईटी परिसर में गांजा बेचने की फिराख में खड़ा है.सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुची। तो पुलिस को देख कर आरोपी युवक ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे घेरा बंदी कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 890 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम सिद्दीकी पुत्र अहमद खान निवासी मेहमान खाना के पास पिरान कलियर बताया है। पुलिस ने आरोपी सिद्दीकी निवासी पिरान कलियर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है। जहां से उसे जेल भेज दिया गया हैं।