कल से दरगाह हाफिज मोहम्मद इशहाक रहमतुल्ला अलैह का 74 वां तीन दिवसीय सालाना उर्स का आगाज
आज असर की नमाज के बाद होगी परचम कुशाई, कमेटी की ओर से तैयारियां पूरी
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) क्षेत्र के गांव बढ़ेडी राजपूतान में दरगाह हाफिज मोहम्मद इशहाक रहमतुल्ला अलैह का 74 वां सालाना तीन दिवसीय उर्स शरीफ बड़ी शानो-शौकत के साथ कल यानी 5 मई से शुरू हो रहा है।
इस उर्स शरीफ में अकीदतमन्द बड़ी दूर दराज से आते हैं और दरगाह शरीफ पर अकीदतमंद चादर पोशीकर मन्नतें मांगते हैं। इससे पहले आज असर की नमाज के बाद परचम कोशाई की रस्म अदायगी की जायेगी।
दरगाह इमाम सैय्यद वासिफ हुसैन साबरी ने जानकारी देते हुए बताया कि बढ़ेडी राजपूतान में दरगाह हाफिज मोहम्मद इशहाक रहमतुल्ला अलैह का 74 वां सालाना तीन दिवसीय उर्स शरीफ की तैयारियां पूरी हो चुकी है।
आज यानी शनिवार को असर की नमाज के बाद परचम कोशाई की रस्म अदा की जायेगी। जिसमे काफी संख्या में अकीदतमंद जायरीन मौजूद रहेंगे। और साथ ही परचम कुशाई के साथ सलाना उर्स का आगाज हो जायेगा।
उर्स में रविवार 5 मई को छोटी रोशनी के मौके पर सज्जादानशीन परिवार की ओर से असर की नमाज के बाद चादर पोशी की जायेगी। और बडी रोशनी के मौके पर मगरिब की नमाज के बाद लंगर वितरण किया जायेगा। और उसके बाद इशा की नमाज के बाद महफिल ए मिलाद शरीफ का प्रोग्राम होगा। 6 मई सोमवार को सज्जादानशीन राव नौशाद की ओर से असर की नमाज के बाद चादर पोशी, लंगर, और इशा की नमाज के बाद महफिल ए शमां( कव्वाली) का आयोजन किया जाएगा। वही 7 मई मंगलवार को सुबह के समय कुल शरीफ के साथ उर्स का समापन हो जायेगा।