हादसों को न्यौता देती पुलिया, साल भर से नही हुआ कोई समाधान
करीब आधा दर्जन गांव को जोड़ता है मुख्य मार्ग, ग्रामीण परेशान
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) रुड़की क्षेत्र के बढ़ेडी राजपूतान गांव में संपर्क मार्ग पर साल भर से टूटी पुलिया बड़ी दुर्घटना को दावत दे रही है।
तो वहीं टूटी पुलिया के गड्डे में गिरकर दर्जनों से अधिक राहगीर घायल भी हो चुके हैं। लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं निकाला गया है।
बढ़ेडी राजपूतान गांव के मुख्य मार्ग से करीब आधा दर्जन गांव जुड़ते हैं। जिससे प्रतिदिन दर्जनों वाहनों का आगमन होता रहा है। बरसात के दिनों में गांव के नाले पर बनी पुलिया के टूटने से ग्रामीणों और राहगीरों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
वही हल्की सी बारिश होने पर नाला उफान पर आ जाता है। जिससे साल भर का समय बीत जाने के बाद ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं निकाला गया है। जिसके कारण ग्रामीण और राहगीर परेशान है। वही रात के समय टूटी पुलिया का गड्ढा दिखाई ना देने पर राहगीर चोटिल हो जाते है। ग्राम प्रधान पति आदित्य राज सैनी ने बताया कि जल्द ही टूटी पुलिया पर कार्य शुरू करा दिया जायेगा। आमजन और ग्रामीणों को नाले के कारण हो रही परेशानी से जल्द निजात मिलेगी।