ट्रेन से गिरे यात्री के लिए फरिश्ता बनकर आई जीआरपी महिला “उमा”
जिंदगी और मौत के बीच प्लेटफार्म पर फंसे यात्री को महिला जीआरपी कर्मी ने बचाया...(वीडियो देखिए)

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो)
“जाको राखे साईंया मार सके ना कोय” वाली कहावत लक्सर में सच साबित हो गई। हुआ यूं कि एक युवक चलती ट्रेन से गिर गया। लेकिन फरिश्ता बनकर आई महिला जीआरपी कर्मी ने साहस दिखाते हुए प्लेटफार्म के बीच में फंसे यात्री की जान बचाई। जिसके बाद यात्री को ट्रेन में बैठकर उसके गंतव्य को रवाना कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक कलकत्ता-जम्मूतवी एक्सप्रेस करीब तीन बजे लक्सर रेलवे स्टेशन पर थी। इसी बीच एक यात्री खाने का सामान लेने नीचे उतरा। तभी ट्रेन चलने लगी तो वह तेजी से दौड़कर ट्रेन में चढ़ने लगा और अचानक उसका पैर फिसल गया।
वह फिसलकर प्लेटफार्म के बीच में फंस गया। जिसके बाद प्लेट फॉर्म पर अफरा तफरी मच गई। इसी बीच फरिश्ता बनकर जीआरपी कर्मी उमा ने अपनी सूझ बूझ का परिचय देते हुए यात्री को अपनी तरफ खींचा और ट्रेन के जाने तक प्लेटफार्म के पास ही पकड़े रखा
जीआरपी महिला कर्मी ने अपने साहस और सूझबूझ से उसकी जान बचाई। ट्रेन रुकने के बाद यात्री को रवाना कर दिया गया। जबकि यात्री कोई खरोच तक नहीं आई। जीआरपी कर्मी उमा के साहस को देखते हुए मौके पर मौजूद यात्रियों ने उनकी प्रशंसा की।