नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान कांग्रेस को आई बजरंग बली की याद
रोड शो के दौरान भारी जनसैलाब को देखकर खिले उठे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और वीरेंद्र सिंह रावत के चेहरे, कलेक्टर भवन जाकर दाखिल किया नामांकन पत्र
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन की आज आखिरी यानी अंतिम तारीख हैं। अंतिम दिन हरिद्वार से कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पुत्र और लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह रावत ने पर्चा भरा।
उससे पहले उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ ऋषिकुल मैदान से आर्यनगर चौक होते हुए पैदल नेहरू युवा केंद्र तक जुलूस निकाला।
वही नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने रोड शो निकालकर दमखम दिखाया।उसके बाद उन्होंने अपने पिता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ रोशनाबाद कलेक्टर भवन स्थित निर्वाचन कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया। पैदल रोड शो के दौरान कांग्रेस को बजरंग बली की याद आ गई और विधायक रवि बहादुर ने रोड शो के दौरान बजरंग बली से जुड़े भजन भी गाया। जिस पर पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता झूम उठे।
लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की पांच सीटों पर आज नामांकन का अंतिम दिन है। भाजपा, कांग्रेस समेत अन्य दलों और निर्दलीय प्रत्याशी भी आज अंतिम दिन नामांकन करेंगे। वही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पुत्र लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह रावत ने पर्चा भरा।
उससे पहले हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता, कार्यकर्ताओ,समर्थको और आमजन एकत्र हो गए। वहां से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह रावत ने विशाल काफिले के साथ पैदल नेहरू युवा केंद्र तक जुलूस निकाला। वही नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने रोड शो निकालकर दमखम दिखाया।
उसके बाद उन्होंने अपने पिता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ रोशनाबाद कलेक्टर भवन स्थित निर्वाचन कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया। इस बीच कांग्रेस विधायक रवि बहादुर को रोड शो के दौरान बजरंग बली की याद आ गई और उन्होंने रोड शो के दौरान बजरंग बली से जुड़े भजन को गाया। जिस पर कांग्रेसिजन थिरक पड़े।