करीब दो हफ्ते पूर्व दिनदहाड़े हुई बुजुर्ग की हत्या के मामले में पुलिस ने नामजद चार लोगो के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज
मामूली कहासुनी कों लेकर बुजुर्ग का हुआ था विवाद
क्लिक उत्तराखंड:-(एसके सिंह) मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में दो हफ्ते पूर्व दिनदहाड़े हुई हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के पुत्र की तहरीर के आधार पर नामजद चार लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है।
(फाइल फोटो)
कस्बा मंगलौर के मोहल्ला किला निवासी तमकीन पुत्र जमील ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पिता मेहनत मजदूरी कर अपना तथा परिवार का पालन पोषण कर रहे थे।
(फाइल फोटो)
आरोप है कि आठ मार्च की सुबह करीब 10:30 बजे उसके पिता घर से रेहड़ा लेकर सरकारी राशन की दुकान से राशन लेने के लिए घर से निकले थे। मोहल्ले में ही स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के निकट मोहल्ले के निकट एक व्यक्ति से उनकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी।
(अकाल्पनिक फोटो)
आरोपी ने उनके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट शुरू कर दी इसके साथ ही आरोपी ने अपने अन्य साथियों को भी मौके पर बुला लिया था।
(मौके पर पहुंची भीड़ का फाइल फोटो)
मृतक के पुत्र का आरोप है कि चारों आरोपियों ने उनके साथ जमकर मारपीट की। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पीड़ित का आरोप है कि उसके पिता की चारों आरोपियों ने मिलकर हत्या की है।
पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर नामजद शाहिद, खालिद, अमजद तथा बिलाल निवासी मोहल्ला किला के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है…….अमरचंद शर्मा इंस्पेक्टर कोतवाली मंगलौर