Blog

साढ़े चार साल की मासूम फातिमा और सात साल के अब्दुल आहद ने रखा अपना पहला रोजा

नन्हे बच्चों ने तेज धुप व गर्मी में रोजा रखकर अल्लाह की इबादत में रहे मशगूल, परिजनों ने जाहिर की खुशी

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) रमाजन-उल-मुबारक का पवित्र महीना शुरू हो गया है। रहमतों बरकतों से भरपूर इस महीने में जहां बड़ों ने रोजा रख रहे हैं। वही इस गर्मी में नन्हें- मुन्ने बच्चे भी पीछे नहीं रहें।

नगर पंचायत पिरान कलियर के वार्ड नं०1 के सभासद परवेज साबरी की साढ़े चार वर्ष की नन्ही बेटी फातिमा ने शुक्रवार को अपना पहला रोजा रखा, और वही नगर पंचायत के गोल्डन भाई के सात साल के अब्दुल आहद ने तेज धुप व भीषण गर्मी में रोजा रखकर अल्लाह की इबादत में मशगूल रहे।

दोनो बच्चो ने अपने परिजनों के साथ अल सुबह सहरी की और दिन भर चिलचिलाती धूप और भूखे प्यास रख कर अपना पहला रोजा रखा। आपको बता दे कि रमजान का पवित्र महीना रहमतों बरकतों का महीना है। मुसलमान मर्द, औरत व बालिग पर फर्ज है। इस लिए इस महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग रोजे रखते है तथा ज्यादा से ज्यादा इबादत करने में मशगुल रहते है। अल्लाह की इबादत करने में बड़े तो बड़े नन्हे-मुन्ने बच्चे भी पीछे नहीं रहे। बच्चों में भी गजब का उत्साह देखा गया। बच्चों ने भी इस धुप व गर्मी में रोजा रखकर अल्लाह की इबादत में मशगुल रहे। नन्ही फातिमा और अब्दुल आहद के परिजनों ने बच्चो के पहले रोजा रखने पर अपनी खुशी जाहिर की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!