Blog

जिले भर में शांति और अकीदत के साथ अदा की गई माह ए रमजान के पहले जुमे की नमाज 

जुमे की नमाज को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल रहा अलर्ट

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(एसके सिंह/ बुरहान राजपुत) हरिद्वार:-जिले भर की मस्जिदों में शुक्रवार को माह-ए-रमजान के पहले जुमा की नमाज अदा हुई।

रमजान के पहले जुमे की नमाज अदा कर रोजेदारों ने अपने गुनाहों से तौबा की। साथ ही देश-दुनिया और समाज की खुशहाली की परवरदिगार से दुआ की, जिस पर रोजेदारों ने एक आवाज में ‘आमीन’ कहा

रहमतों के महीना रमजान में रोजा रखकर कुरआन पाक की तिलावत, तस्बीह पढ़ने और तरावीह का सिलसिला इन दिनों निरंतर चल रहा है।

मस्जिदों में इबादत के लिए रोजेदारों की भीड़ जुटी रही। शुक्रवार को माह-ए-रमजान के पहले जुमे की तैयारियां सुबह से ही शुरू हो गई थी।

नमाजियों में खासा उत्साह देखने को मिला। अकीदतमंद बच्चों को साथ लेकर मस्जिद पहुंचे। रोजेदारों ने घरों व मस्जिदों में रमजान के पहले जुमे की नमाज पढ़ी।

रुड़की, ज्वालापुर, भगवानपुर, पिरान कलियर, बढ़ेडी राजपूतान, मुकर्रबपुर, तेलीवाला, भारापुर भौरी समेत शहर से लेकर देहात की अन्य मस्जिदों में जुमे की नमाज अकीदत से साथ पढ़ी गई। नमाज पढ़ने के बाद नमाजियों ने गरीबों को खैरात बांटी।

रमजान के पहले जुमा को लेकर रोजेदारों की ओर से खास तैयारी की गई थी। रमजान मुबारक में जुमे को सबसे ज्यादा तिलावत होती है। नमाज अदा करने के बाद इफ्तार के लिए खजूर, फल और अन्य जरूरी सामान की खरीदारी को अकीदतमंदों की भीड़ बाजार में उमड़ी पड़ी।

इस बार माह ए रमजान में कितने जुमे…..

माह ए रमजान में की गई इबादत और नेकी का 70 गुणा अधिक सवाब मिलता है। इस्लाम में जुमा के दिन को खास अहमियत दी गई है. लेकिन पाक माह रमजान में पड़ने वाली जुमा और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। इस बार रमजान की शुरुआत 11 मार्च से हुई है और इसकी समाप्ति 9 अप्रैल को होगी. वहीं 10 अप्रैल को ईद (Eid 2024) का त्योहार मनाया जाएगा. ऐसे में इस साल रमजान के महीने में कुल 4 जुमा पड़ेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!