देर रात फेसबुक इंस्टाग्राम ऐप के साथ आखिर हुआ क्या? जो करोड़ों आईडी लॉग आउट हो गई
छह घंटे के बाद फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर ने ली राहत की सांस,
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) मेटा प्लेटफॉर्म्स के सोशल मीडिया एप फेसबुक, इंस्टाग्राम और गूगल का यूट्यूब तकनीकी समस्या का शिकार हो गए। यूजर्स को इनमें लॉगिन करने में करीब छह घंटे दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
देर रात यूजर्स इन एप और प्लेटफॉर्म्स से अपने आप लॉग आउट हो गए। यूट्यूब के कई यूजर्स ने भी शिकायत की है कि उन्हें वीडियो स्ट्रीमिंग करने में दिक्कत आई है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक हैंडल मेगाट्रॉन (Megatron) ने दावा किया है कि अमेरिका के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साइबर अटैक हुआ है. उसने फेसबुक और इंस्टाग्राम के अलावा भी कई प्लेटफॉर्म्स के प्रभावित होने का दावा किया गया
पूरी दुनिया में आ रही समस्या
मेटा प्लेटफॉर्म्स के एप के साथ यह दिक्कत भारत समेत पूरी दुनिया में करोड़ों यूजरों को झेलनी पड़ी है।
इसे लेकर दुनिया के अलग-अलग कोनों से लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. यह समस्या फेसबुक (Facebook), मैसेंजर (Messenger) और इंस्टाग्राम (Instagram) समेत यूट्यूब (YouTube) तक फैल चुकी है. कुछ यूजर्स ने व्हाट्सएप (Whatsapp) में भी समस्या आने का जिक्र किया है। करोड़ों यूजर्स को इन सोशल मीडिया एप से अपने आप लॉगआउट कर दिया गया।
इसके बाद दोबारा लॉगिन की कोशिश करने पर पासवर्ड गलत होने का मैसेज आया। इतने में यूजर कुछ समझ पाते तो छह घंटे के बाद फेसबुक और इंस्ट्राग्राम रिओपन हो गए। तब जाकर फेसबुक और इंस्ट्राग्राम युजरो ने राहत की सांस ली।