सीओ मंगलौर ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ कस्बे में निकाला फ्लैग मार्च
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने आमजन में सुरक्षा का कराया अहसास
क्लिक उत्तराखंड:-(एसके सिंह) आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन की सक्रियता बढ़ गई है। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ चुका है।
मंगलवार को सीओ मंगलौर ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ कस्बे में फ्लैग मार्च कर आमजन में सुरक्षा का एहसास कराया गया।
(फ्लैग मार्च करते पुलिस और पैरामिलिट्री जवान)
सीओ मंगलौर विवेक कुमार के साथ भारी संख्या में पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स, एसएसबी के जवानों के साथ मंगलौर कस्बे में पैदल गश्त किया। मंगलौर कोतवाली से शुरू हुए फ्लैग मार्च पठानपुरा, लालबाड़ा, मोहल्ला किला, बाजार समेत कस्बे के अन्य स्थानों पर फ्लैग मार्च किया।
(फाइल फोटो)
सीओ ने कहा कि आमजन में सुरक्षा की भावना बनी रहे, यही हमारा उद्देश्य है। कहा कि अफवाह फैलाने वालों से आम जन सतर्क रहें और हमें भी समय समय पर इसकी सूचना देते रहें।
शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग करे। और साथ ही गुंडा तत्वों एवं शरारती तत्वों के खिलाफ ठोस कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल और पैरामिलिट्री फोर्स, एसएसबी के जवान मौजूद रहे।