कलियर पुलिस की पाठशाला….एसआई हेमदत्त भारद्वाज ने छात्र छात्राओं को दिए महत्वपूर्ण टिप्स
साइबर और सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कॉलेज में हुआ सेमिनार का आयोजन
क्लिकउत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत/एसके० सिंह) साइबर सुरक्षा, सड़क सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण को लेकर कलियर पुलिस द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया।
(जानकारी देते हुए एसआई हेमदत्त भारद्वाज)
जिसमे कलियर पुलिस के एसआई हेमदत्त भारद्वाज ने हरिद्वार युनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं को पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से सोशल मीडिया,अवेयरनेस, साइबर क्राइम, और आईटी एक्ट के प्रावधानों के बारे में जानकारी दी।
सोमवार को उच्च अधिकारियों के निर्देश पर बाजुहेड़ी के पास कावड़ पटरी पर हरिद्वार यूनिवर्सिटी रुड़की में आयोजित सेमिनार में एसआई हेमदत्त भारद्वाज ने साइबर सुरक्षा एवं सड़क सुरक्षा को लेकर छात्र छात्राओं को पीपीटी प्रजेंटेशन के माध्यम से सोशल मिडियां,अवेयरनेस,साइबर क्राइम,एवं आईटी एक्ट के प्रावधानों से अवगत कराया व सड़क सुरक्षा, कैरियर बिल्डिंग के सम्बंध में महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए। और छात्र छात्राओं की संचार, शंकाओं पर विस्तार से चर्चा की।
एसआई हेमदत्त भारद्वाज ने छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों की न सिर्फ जानकारी दी बल्कि यह भी बताया कि लाइसेंस, हेलमेट व जरुरी कागजातों के बगैर वाहन नही चलाना चाहिए। वहीं अपने अभिभावक को भी इन नियमों के प्रति जागरूक करना है। साइबर सुरक्षा पर बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि साइबर अपराधी हमारी कमजोरी का फायदा उठाते हैं। हमें लालच या भयभीत करके अपने झांसे में लेने का प्रयास करते हैं ऐसे में हमें सतर्क रहना है और किसी भी लालच में नहीं पड़ना है।